img-fluid

आतंकी हमले के बाद एक्टर्स ने चलाई ‘चलो कश्मीर’ मुहीम, एक पहुंचा पहलगाम, दूसरे ने कहा- हम डरे नहीं हैं

April 29, 2025

नई दिल्‍ली । पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद लोग कश्मीर (Kashmir) जाने से डर रहे हैं। कश्मीर होटल एसोसिएशन के मुताबिक, हमले के बाद हजारों पर्यटक (tourist) कश्मीर छोड़ चुके हैं और 80 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। ऐसे में कुछ एक्टर्स ‘चलो कश्मीर’ मुहीम चला रहे हैं। आइए आपको इन एक्टर्स के बारे में बताते हैं।

‘अगली छुट्टी कश्मीर में’
सुनील शेट्टी ने कहा, “एक नागरिक के तौर पर, हमें एक काम करना होगा। हमें यह तय करना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में होगी और कहीं नहीं। हमें उन्हें दिखाना होगा कि हम डरे हुए नहीं हैं और वास्तव में कोई डर नहीं है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।”


चलो कश्मीर
अतुल कुलकर्णी पहलगाम घूमने गए हैं। उन्होंने मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, “22 अप्रैल को जो घटना हुई, उससे पूरा देश दुखी है…मैंने पढ़ा कि यहां 90 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। आतंकवादी जो संदेश दे रहे हैं, वो है कश्मीर मत आओ। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। ये हमारा कश्मीर है, हमारा देश है और हम यहां आएंगे। आतंकवादियों की विचारधारा को यही जवाब देना चाहिए। मैं मुंबई में रहकर ये मैसेज नहीं दे सकता था, इसलिए यहां आया। अगर मैं आ सकता हूं, तो दूसरे लोग भी यहां आ सकता है…हमें यहां आना चाहिए और डरना नहीं चाहिए।” बता दें, 22 अप्रैल के दिन पहलगाम घूमने आए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई थीं। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Share:

  • मूसाखेड़ी चौराहे पर निगम के डंपर ने बच्ची को कुचला

    Tue Apr 29 , 2025
    ईदौर। आज सुबह मूसाखेड़ी चौराहे पर एक बच्ची को डंपर ने कुचल दिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि श्रीराम मंदिर की तरफ से आ रहे नगर निगम के पीले रंग के डंपर ने मूसाखेड़ी चौराहे से गुजर रही 10 साल की बच्ची को टक्कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved