लंदन। तंबाकू की दिग्गज कंपनी फिलिप मॉरिस (Philip Morris) अगले 10 सालों के अंदर ब्रिटेन(UK) में सिगरेट बेचना बंद कर देगी। दुनिया की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी का ये निर्णय ब्रिटेन(UK) में काफी चर्चित है. फिलिप मॉरिस (Philip Morris) कंपनी के मुख्य कार्यकारी जेसेक ओल्जाक (Chief Executive Jacek Oljak) ने इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि ब्रिटेन(UK) में लोगों की सिगरेट पीने की लत को खत्म करने के अभियान के तहत कंपनी ने यह फैसला लिया है. आने वले 10 वर्षों में मार्लबोरो (Marlboro) ब्रांड बाजार से गायब हो जाएगा.
जेसेक ओल्जाक(Jacek Oljak) ने कहा, फिर भी जो लोग स्मोकिंग(Smoking) जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ई-सिगरेट या गर्म तंबाकू उपकरणों जैसे आधुनिक विकल्पों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved