img-fluid

दस साल बाद ब्रिटेन में Marlboro सिगरेट को नहीं बेचेगी कंपनी, जानें क्‍यों लिया ऐसा फैसला

July 26, 2021

लंदन। तंबाकू की दिग्गज कंपनी फिलिप मॉरिस (Philip Morris) अगले 10 सालों के अंदर ब्रिटेन(UK) में सिगरेट बेचना बंद कर देगी। दुनिया की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी का ये निर्णय ब्रिटेन(UK) में काफी चर्चित है. फिलिप मॉरिस (Philip Morris) कंपनी के मुख्य कार्यकारी जेसेक ओल्जाक (Chief Executive Jacek Oljak) ने इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि ब्रिटेन(UK) में लोगों की सिगरेट पीने की लत को खत्म करने के अभियान के तहत कंपनी ने यह फैसला लिया है. आने वले 10 वर्षों में मार्लबोरो (Marlboro) ब्रांड बाजार से गायब हो जाएगा.
जेसेक ओल्जाक(Jacek Oljak) ने कहा, फिर भी जो लोग स्मोकिंग(Smoking) जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ई-सिगरेट या गर्म तंबाकू उपकरणों जैसे आधुनिक विकल्पों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.



तंबाकू की दिग्गज कंपनी फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (Tobacco giant Philip Morris International) के मुख्य कार्यकारी जेसेक ओल्जाक ने कहा, ‘मैं कंपनी के स्मोकिंग प्रोडक्ट बंद करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ब्रिटेन में अब से अधिकतम दस साल तक आप धूम्रपान की समस्या को पूरी तरह से हल कर सकते हैं.
बता दें, सरकार ने 2030 तक ब्रिटेन को ‘धूम्रपान मुक्त’ करने के लिए एक खाका तैयार किया है, जिसमें अलग-अलग एज ग्रुप के बीच सिगरेट पीने के प्रसार को कम करने की योजना शामिल है. इसी अभियान के तहत ब्रिटेन में तंबाकू प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने की योजना है.
फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (Philip Morris International) का निर्णय ब्रिटेन के लिए काफी अहम है क्योंकि एक सदी से अधिक समय से ये सिगरेट कंपनी ब्रिटेन के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

Share:

कच्चे तेल में तेजी के बावजूद 9वें दिन भी Petrol-Diesel Price में नहीं हुई तब्दीली

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्ली। कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार (Crude Oil Market) में पिछले सप्ताह भी तेजी थी। इस सप्ताह के शुरूआत में भी जो रूझान मिले हैं, इसमें भी तेजी के ही संकेत हैं। लेकिन, घरेलू बाजार (Domestic Market) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को देखें तो आज लगातार 9वें दिन दाम में कोई तब्दीली नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved