• img-fluid

    IND vs SA: टी-20 के बाद वनडे टीम में भी हो सकती है अश्विन की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका

  • December 26, 2021

    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का एलान सोमवार तक हो सकता है। चेतन शर्मा की अगुवाई में चयन समिति रविवार या सोमवार को बैठक कर सकती है। इस बैठक में चयनकर्ता अश्विन के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अश्विन चार साल बाद भारत की वनडे टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने 2017 में भारत के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था। 2021 टी-20 वर्ल्डकप में अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर भारत की टी-20 टीम में जगह बना ली है।

    टी-20 वर्ल्डकप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में उन्हें वनडे टीम में भी जगह दी जा सकती है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने 2023 वर्ल्डकप की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसका आयोजन भारत में होना है। ऐसे में अश्विन रोहित और राहुल के प्लान का अहम हिस्सा हो सकते हैं। अश्विन के अलावा जडेजा, अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल को स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है। हालांकि जडेजा अभी भी चोटिल हैं और पटेल चोट से उबर चुके हैं। अश्विन के साथ चहल को भी भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है।


    वेंकटेश अय्यर को भी मिल सकता है मौका
    अश्विन के अलावा चयनकर्ता वेंकटेश अय्यर को भी मौका देना चाहेंगे। अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया। इस सीरीज में उन्होंने ठीक-ठीक खेल दिखाया था और रोहित ने कहा था कि उन्हें और ज्यादा मौका दिए जाने की जरूरत है। वेंकटेश को हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जो लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं।

    ऋतुराज और रोहित पर भी होगी चर्चा
    रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर है, लेकिन वनडे सीरीज से पहले उनके फिट होने की संभावना है। अगर रोहित वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं होते हैं तो चयनकर्ताओं को टीम का कप्तान भी तय करना होगा। वहीं रोहित की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में चार शतक लगाए हैं और वो भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

    Share:

    IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने पर होगी विराट कोहली की नजर

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रनों का सूखा समाप्त कर नया इतिहास रच सकते हैं। सेंचुरियन में विराट का रिकॉर्ड बेहतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved