जोधपुर (Jodhpur)। सूर्यनगरी जोधपुर के सूरसागर (sursagar violence) इलाके में भड़की हिंसा के बाद अब हालात नियंत्रण में हैं. उपद्रव प्रभावित इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात (sursagar violence) है. पुलिस प्रशासन ने सूरसागर थाना समेत आसपास के पांच थाना इलाकों में धारा-144 (Section 144 L) लगा रखी है. इस बीच पुलिस ने इस संबंध में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उनमें से 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 39 आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि पार्षद धीरेंद्र और शराफत को कोर्ट से जमानत मिल गई है.
बता दें कि जोधपुर शहर के अति संवेदनशील इलाके सूरसागर में 15 साल पुरानी ईदगाह की दीवार का एक दुकान में से गेट निकालने को लेकर और दो किशोरों के झगड़े के कारण तनाव की स्थिति बन गई थी. उसके बाद इस मामले को लेकर शुक्रवार रात को बड़ा बवाल हो गया. लेकिन अब हालात पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. शनिवार को पुलिस प्रशासन दिनभर अलर्ट मोड पर रहा. उपद्रव को लेकर पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उनमें से दो को जमानत मिल गई और शेष 39 को जेल भेज दिया गया.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सूरसागर क्षेत्र में दो गुटों के बीच उपजे विवाद को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं. जोधपुर शांति और सद्भाव का शहर है. राज्य सरकार हालात की निगरानी कर रही है. राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved