• img-fluid

    सफल लोड टेस्टिंग के बाद अब जल्द शुरू होगी खजराना ओवरब्रिज की एक भुजा

  • July 15, 2024

    एप्रोच रोड के साथ लाइटिंग, पेंटिंग सहित अन्य बचे काम प्राधिकरण पूरे करेगा, यातायात शुरू होने से मिलेगी बड़ी राहत

    इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा चार प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिजों (Overbridge) का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें से खजराना (Khajrana) ओवरब्रिज की एक भुजा जो बंगाली चौराहा से रोबोट चौराहा (Bengali Square to Robot Square) की तरफ जाती है, उसे अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अभी पिछले हफ्ते ही सफल लोड टेस्टिंग (load testing) की प्रक्रिया भी पूरी हो गई और एप्रोच रोड के साथ लाइटिंग, रिफ्लेक्टर, पेंटिंग सहित कुछ बचे हुए काम पूरे किए जाएंगे। कुछ ग्रीनरी की व्यवस्था भी प्राधिकरण करेगा, जिसमें बड़े-बड़े गमले भी रखवाए जाएंगे।


    प्राधिकरण अपने सभी निर्माणाधीन ओवरब्रिजों को इसी साल अक्टूबर-नवम्बर तक शुरू करने के प्रयासों में जुटा है। सभी ओवरब्रिज इसी साल अक्टूबर-नवम्बर तक यातायात के लिए चालू कर दिए जाएं। इसमें सबसे पहले अभी खजराना ओवरब्रिज की एक भुजा से यातायात शुरू किया जाना है, जिसके लिए पिछले हफ्ते आधी रात के बाद लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई, जो सफल साबित हुई। लगभग 280 टन का लोड इस ओवरब्रिज के हिस्सों पर ट्रकों को खड़ा करवाकर डाला गया और उसकी मजबूती परखी। अब जल्द ही इस पर से यातायात शुरू होगा। रोड मर्जर सहित कुछ काम बचे हैं, जो इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे। इन ओवरब्रिजों के निर्माण में धार्मिक स्थलों की बाधा भी कायम रही। हालांकि भंवरकुआं के स्थल की बाधा का भी वैकल्पिक रास्ता निकाला गया, जबकि खजराना ओवरब्रिज में दूसरे तरफ की बाधा अभी कायम है। वैसे तो मार्च-अप्रैल में ही खजराना की एक भुजा यानी लेन शुरू की जाना थी, जो कि बंगाली चौराहा से रोबोट चौराहा की तरफ आती है। मगर काम में कुछ विलंब के चलते अब अगले माह अगस्त से इस भुजा पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि अभी खजराना चौराहा पर ओवरब्रिज के साथ-साथ मेट्रो का भी काम शुरू हो गया है। रोबोट से लेकर खजराना चौराहा तक एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट के शुरू हुए काम के चलते बैरिकेडिंग का काम भी किया गया है। प्राधिकरण द्वारा अभी खजराना ओवरब्रिज की एक भुजा, जिस पर से यातायात शुरू किया जाना है उस पर लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी की गई। 280 टन भार के डम्परों को खड़ा किया गया। आधी रात के बाद लोड टेस्टिंग की यह प्रक्रिया पूरी हुई। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक डम्परों के माध्यम से उन्हें चलाकर लोड टेस्टिंग की गई है, जो सफल साबित हुई है।

    Share:

    बार से निकले कॉन्स्टेबल, कार की डिग्गी खोलते ही मच गया हंगामा; जानें क्या है मामला

    Mon Jul 15 , 2024
    नोएडाः नोएडा के गार्डन गैलेरिया में दो पुलिस कॉन्स्टेबल की एक गलती से हड़कंप मच गया. दोनों पहले तो बार में गए. उनके पास पिस्टल होने की वजह से एंट्री नहीं मिली. हथियार कार की डिग्गी में रखकर अंदर पहुंचे. मौज से पार्टी करके लौटे और पिस्टल निकालकर मैगजीन लगाने लगे. इसी बीच एक कॉन्सटेबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved