इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अतिविशिष्टों के आगमन के मद्देनजर चार दिन के लिए रूकवाया था, जिसमें फिर तेजी आ गई है। साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम सबसे पहले पूरा किया जाएगा, ताकि अगले साल सितम्बर में ट्रायल रन लिया जा सके। पटरियों को बिछाने का काम भी अगले महीने से शुरू हो जाएगा, जिसके लिए ठेके की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है और जिंदल स्टील को इसका काम मिला है। गांधी नगर डिपो का भी काम तेज गति से चल रहा है और मध्य क्षेत्र के लिए अवश्य निर्णय होना है।
गांधी नगर स्टेशन निर्माण के लिए 230 मीटर सुपर कॉरिडोर के उस हिस्से के मैन केरेजवे को तीन से चार महीने के लिए यातायात के लिए बंद भी कर दिया है और दोनों तरफ सर्विस रोड पर यातायात का डायवर्शन किया गया है। अभी प्रवासी सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का इंदौर आगमन हुआ था, जिसके चलते एसपीजी के निर्देश पर चार दिनों के लिए मेट्रो का काम भी बंद करवाया और क्रेनों के अलावा सभी मशीनें भी डाउन करवा दी थी। मगर उसके बाद काम तेजी से शुरू कर दिया है। साढ़े 17 किलोमीटर के पहले चरण के ट्रैक पर अभी काम चल रहा है, जो कि एयरपोर्ट से गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए बापट चौराहा, विजय नगर, रेडीसन चौराहा से रोबोट चौराहा तक चल रहा है। मध्य क्षेत्र में अंडरग्राउंड और एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर गतिरोध जारी है। संभव है इस पर अब जल्द निर्णय लिया जाएगा, ताकि इस हिस्से के लिए भी टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया शुरू हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved