इंदौर। देवउठनी ग्यारस से तुलसी विवाह के साथ ही बाल विवाह के मामले सामने आने लगे हैं। कल कलेक्टर द्वारा तैनात की गई जिला स्तरीय टीम व बाल विवाह हेल्पलाइन नंबर पर सूचनाओं का आना भी शुरू हो गया। सुबह निरंजनपुर में बाल विवाह की जानकारी के बाद से शुरू हुआ सिलसिला देर रात कबीटखेड़ी में बाल विवाह की जानकारी के बाद थमा। 24 घंटे तैनात हेल्पलाइन नंबर पर लोग बाल विवाह की सूचना देते रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग स्थित कंट्रोल रूम पर सुबह से ही जागरूक इंदौरियों द्वारा बाल विवाह की सूचना देना शुरू हो गया था। यह सिलसिला रात एक बजे मिली कबीटखेड़ी की शिकायत के बाद जाकर थमा। कबीटखेड़ी क्षेत्र में नाबालिग जोड़े का विवाह करना पाया गया। हालांकि परिवार देर रात तक सगाई करने की बात पर अड़ा रहा, लेकिन आज सुबह जिला प्रशासन की टीम ने वधू पक्ष को दस्तावेजों के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि कल निरंजनपुर स्थित खालसा चौक में नाबालिग के विवाह की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन, क्षेत्रीय अधिकारी ममता चौधरी, देवेंद्र पाठक, विभाग की सुपरवाइजर और लसूडिय़ा थाने के दल ने उडऩदस्ता प्रभारी महेंद्र पाठक के नेतृत्व में 18 साल के लडक़े और 16 साल की नाबालिग का विवाह रुकवाया।
रसोइया भागा, धर्मशाला कराई खाली
जिला प्रशासन के उडऩदस्ते के पहुंचते ही नियमों की जानकारी सेवाप्रदाताओं को मिली, जिससे घबराकर रसोइए ने जहां खाना बनाने से मना कर दिया, वहीं धर्मशाला संचालक ने परिजनों को तुरंत धर्मशाला खाली करने के निर्देश जारी कर दिए। जिस बस से देवास की ओर बरात रवाना होना थी, उसे जैसे ही कार्रवाई की जानकारी लगी तो वह भी बिना बरात के ही रवाना हो गई। ज्ञात हो कि उक्त बरात देवास की हाटपीपल्या तहसील के अंतर्गत टिटावली गांव जा रही थी, जहां 16 साल की नाबालिग का विवाह कराया जाना था। इंदौर की टीम ने देवास जिला प्रशासन को उक्त मामले की जानकारी दी, जिसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी देवास रेलम बघेल और तहसीलदार हर्षा वर्मा ने तुरंत कार्रवाई की। पटवारी, कोटवार और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया गया।
रातभर टीम रही तैनात, दूल्हे को साथ बैठाए रखा
चोरी-छिपे विवाह की आशंका को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने शाम 6 बजे तक जहां पुलिस बल के सामने दूल्हे को बैठाकर रखा, वहीं रातभर पुलिस जवान तैनात किए गए। वहीं देवास स्थित बालिका के घर पर भी प्रशासन ने नजर रखने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की। हालांकि मेहमानों को भोजन कराकर रवाना किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved