नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने गजब की बल्लेबाजी के दम पर ड्रॉ करा लिया। सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की जीत तय लग रही थी लेकिन चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और अश्विन की संयमित पारी और ऋषभ पंत के आक्रामक अंदाज ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने नहीं दिया और मैच ड्रॉ रहा।
हालांकि इस मुकाबले का बेस्ट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक ठोकते हुए कुल 212 रन बनाए। स्टीव स्मिथ की इस उपलब्धि को आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे शायद स्टीव स्मिथ और उनके फैंस नहीं पचा पाएंगे।
आईसीसी ने अपने ट्वीट में स्मिथ के बारे में लिखा, ‘212 रन, एक शतक और एक अर्धशतक, प्लेयर ऑफ द मैच, स्टीव स्मिथ की सामान्य सेवा शुरू।’ आईसीसी के इस ट्वीट के बाद फैंस ने स्टीव स्मिथ को जमकर ट्रोल किया। फैंस ने कहा, ‘रन बनाने शुरू और साथ में चीटिंग भी शुरू।’ कई फैंस ने स्टीव स्मिथ के बारे में लिखा कि वो बॉल टैंपरिंग के बाद भी सुधरे नहीं हैं और वो धोखेबाज ही रहेंगे।
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन स्टीव स्मिथ बैटिंग क्रीज पर पहुंचे और उन्होंने बैटिंग की शैडो प्रैक्टिस करते हुए बैटिंग मार्क ही मिटा दिये। इसके बाद ऋषभ पंत को एक बार फिर बैटिंग मार्क लेना पड़ा। स्मिथ का ये वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों ने उन पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया। बता दें स्टीव स्मिथ 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद एक साल का बैन झेल चुके हैं और उनकी कप्तानी भी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पिच पर ऐसा किया जिसके बाद लोग उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved