img-fluid

MP: सतना में ड्राइवर ने नसबंदी के बाद एक ही एंबुलेंस में ठूंसकर भरे 16 महिलाओं और बच्‍चे

December 07, 2024

सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भेड़ बकरियों की तरह 108 एम्बुलेंस में महिलाओं को भर कर ले जाया जा रहा है। एक एम्बुलेंस (Ambulance) के अंदर 16 महिलाएं और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं के बाजार गर्म कर दिए हैं।

मामला सतना के कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बताया जा रहा है। यहां नसबंदी का कैंप लगाया गया था। इन सभी महिलाओं की नसबंदी करने के बाद घर छोड़ने जा रही एम्बुलेंस चालक ने एम्बुलेंस के अंदर दर्द से कहारती करीब 16 महिलाएं और बच्चो को बैठा लिया। दृश्य को देखते हुए वहां मौजूद शख्स वीडियो बनाने लगा तो 108 एम्बुलेंस ड्राइवर ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। मगर तब तक ड्राइवर कि कारतूत कैमरे में कैद हो चुकी थी।

ज्यादा लाभ के लिए जान से खिलवाड़
एंबुलेंस चालक चंद पैसों की लालच में लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। यह सब कुछ खुलेआम कोठी अस्पताल परिसर में होता रहा और जिम्मेदार लोग बेपरवाह बने रहे। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।



चालक को किया सेवा से सस्पेंड
सतना सीएमएचओ डॉक्टर एलके तिवारी ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। जिसमें एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस की थी। एम्बुलेंस चालक ने अपनी मर्जी से ज्यादा लोगों को बैठा लिया था। इस गलती के कारण एम्बुलेंस चालक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Share:

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, गलत नेविगेशन के कारण रात भर जंगल में फंसा रहा परिवार, जानें

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली। गूगल मैप (Google Maps) पर भरोसा करना बिहार(Bihar) के एक परिवार को भारी पड़ गया. गोवा जा रहा परिवार गलत नेविगेशन (Incorrect navigation)के कारण रात भर जंगल में फंसा(Stuck in the woods overnight) रहा. गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर तालुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved