img-fluid

राधा कृष्ण की मूर्ति चुराने के बाद चोर को हुआ पछतावा, चिट्ठी लिखकर मांगी माफी और लौटाई प्रतिमा

October 02, 2024

प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक चोर (Thief) ने मंदिर से राधा कृष्ण (Radha Krishna) की मूर्ति (Statue) को चुरा लिया। चोर ने जिस मूर्ति को चुराया वो अष्ट धातु (Ashta Dhatu) की मुर्ति थी। मूर्ति को चुराने के बाद उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटने लगी जिसके बाद उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा। चोर को पछतावा होने के बाद उसने मूर्ति को मंदिर से कुछ दूरी पर हाईवे के किनारे रख दिया। इतना ही नहीं उसने एक चिट्ठी भी लिखी जिसमें उसने अपने किए और फिर उसके साथ घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए माफी भी मांगी।


चोर ने चिट्टी में लिखा, ‘महाराज जी प्रणाम, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। अज्ञानता वश मैंने राधा कृष्ण की मूर्ति को गऊ घाट से चुरा लिया था। तब से बुरे-बुरे सपने आ रहे हैं और मेरे बेटे की तबियत भी खराब हो गई है। कुछ पैसे के लिए मैंने बहुत गंदा काम किया है। मैंने मूर्ति को बेचने के लिए उसमें काफी छेड़छाड़ किया है। मैं अपनी गलती की माफी मांगते हुए मूर्ति को रखकर जा रहा हूं। आपसे विनती है की मुझे माफ करते हुए भगवान को फिर से मंदिर में रखवा दिया जाए। पहचान छिपाने के लिए उसका आकार बदल गया है। महाराज जी हमारे बाल-बच्चों को क्षमा करते हुए अपनी मूर्ति स्वीकार करें।

लोगों ने हाईवे किनारे मूर्ति और चिट्ठी को देखा जिसके बाद वहां काफी भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने मंदिर के पुजारी को बुलाया और उन्हें राधा कृष्ण की मूर्ति को सौंप दिया। पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दिया है। बता दें कि मंदिर से मूर्ति चोरी होने के बाद इसकी शिकायत नवाब गंज पुलिस से की गई थी। पुलिस ने काफी कोशिश की मगर वो मूर्ति या फिर चोर को पकड़ नहीं पाए। लेकिन अब ऐसा नहीं है कि चोर ने मूर्ति वापस कर दी है तो पुलिस ने उसकी तलाश छोड़ दी। पुलिस चिट्ठी और मूर्ति मिलने वाली जगह के आस-पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज के जरिए उसकी तलाश कर रही है।

Share:

ठाणे की एक चिप्स कंपनी में लगी भीषण आग, लगातार हो रहे सिलेंडर ब्लास्ट

Wed Oct 2 , 2024
ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) की एक चिप्स कंपनी (Chips Company) में आग (Fire) लगने की खबर सामने आई है। वागले एस्टेट परिसर में स्थित रामनगर इलाके के वेंकट रमन स्पेशलिटी लिमिटेड (Venkata Raman Speciality LTD) चिप्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग इतनी भीषण लगी है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved