डेस्क: दक्षिण कोरिया प्लेन हादसे के बाद एक और विमान हादसा हो गया है. कनाडा एयरलाइंस का एक विमान हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PAL एयरलाइंस का यह विमान सेंट जॉन्स से उड़ान भरा था. हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर लैंड करते ही रनवे से फिसल गया.
लैंडिंग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई. हादसे के बाद एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस विमान में कितने लोग सवार थे, फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, रेस्क्यू किए गए एक पैसेंडर ने बताया कि विमान पूरा फुल था. प्लेन मे 80 पैसेंजर तक बैठने की क्षमता है.कनाडा में यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे के कुछ घंटे के बाद ही हुआ. दक्षिण कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved