मुंबई। पुष्पा 2 (Pushpa 2) को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. फिल्म ने हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए. जैसे सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन गई. सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म बन गई.
फिल्म ने एनिमल, स्त्री 2, दंगल, पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी, दंगल जैसी तमाम बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी सिर्फ कुछ दिनों में ही पार कर लिया. इसके बाद साउथ vs बॉलीवुड की बहस फिर से तेज हो गई.
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट आने लगे जिनमें ये दावा किया जाने लगा कि साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों से हर मामले में बेहतर हैं. उनका कलेक्शन, कंटेंट सब कुछ बॉलीवुड से बेहतर है. खैर ये तो रही बहस की बात.
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का ऐसा मानना बिल्कुल भी नहीं है. वो सभी फिल्मों को इंडियन फिल्मों के तौर पर देखते हैं और कई जगहों पर इस बारे में बात करते हुए भी दिखे हैं. उदाहरण के लिए राणा दग्गुबाती ने साउथ वर्सेज नॉर्थ करने के बजाय फिल्मों को फिल्मों की तरह लेने की बात की थी.
अकेले हिंदी दर्शकों ने कराया फिल्म को हिट!
ये बहस चलती रहेगी कि कौन बेहतर है, लेकिन इस बीच बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े सामने आए हैं. वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. पुष्पा 2 के ओवरऑल कलेक्शन पर नजर डालने पर डिफरेंस करना मुश्किल होता है. लेकिन जब आप हर लैंग्वेज के हिसाब से फिल्म की कमाई देखेंगे तो आपको साफ पता चलेगा कि असल में कहानी कुछ और ही है.
दरअसल पुष्पा 2 की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा हिंदी डब्ड वर्जन का है. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में फिल्म हर रोज जितना कमा रही है उससे ज्यादा अकेले हिंदी में कमा रही है. यानी पुष्पा 2 को हिट कराने का सबसे बड़ा जिम्मा हिंदी दर्शकों ने ही उठाया है.
फिल्म ने दूसरे दिन तेलुगु में 28.6 करोड़ तो हिंदी में 56.9 करोड़ रुपये की इनकम की. इसी तरह तीसरे और चौथे दिन भी पुष्पा 2 की तेलुगु कमाई 35 करोड़ और 43.5 करोड़ रही, लेकिन हिंदी में 72.5 करोड़ और 85 करोड़ रही.
पांचवें, छठवे और सातवें दिन भी तेलुगु की कमाई 13.9, 12.15 और 10.15 करोड़ ही रही. लेकिन हिंदी में ये 46.4, 36 और 30 करोड़ रही.
तमिल, मलयालम, कन्नड़ में किसी भी दिन नहीं पार किया दहाई का आंकड़ा
इसके अलावा, दूसरी लैंग्वेजेस में फिल्म ने किसी भी दिन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया. तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 7 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 56.35 करोड़ रुपये कमाए. और दिन बढ़ने के साथ-साथ ये आंकड़े हर दिन 2-3 करोड़ के आसपास आकर ठहर गए हैं.
7 दिनों में पुष्पा 2 ने हिंदी और तेलुगु में कितना कमाया?
सैक्निल्क डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 7 दिन में पेड प्रिव्यू मिलाकर तेलुगु में 233.9 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसमें आखिरी यानी 7वें दिन ये कमाई सिर्फ 10.15 करोड़ रह गई. वहीं हिंदी में फिल्म ने 7 दिनों में 398.1 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन भी तेलुगु के 10.15 करोड़ से तीन गुना यानी 30 करोड़ रहा.
साउथ की सभी लैंग्वेजेस के दर्शक vs हिंदी दर्शक
साउथ की सभी लैंग्वेजेस के दर्शकों ने फिल्म को जितनी कमाई कराई है उसे अगर आपस में जोड़ दें तो ये आंकड़ा 290.25 करोड़ ही पहुंचता है. जबकि अकेले हिंदी दर्शकों ने फिल्म को 398 करोड़ से ज्यादा की कमाई करवाई है.
पुष्पा 2 का बजट भी निकालना होता मुश्किल?
ऊपर बताए गए आंकड़ों में साफ दिख रहा है कि फिल्म हर दिन साउथ में कम कमाई की ओर बढ़ रही है. लेकिन हिंदी में ये अभी भी दहाई के आंकड़ों को पार कर रही है.
फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है. तो अगर मेकर्स हिंदी दर्शकों को नहीं लुभा पाते तो ये फिल्म शायद किसी तरह खींचके भी अपना बजट नहीं टच करा पाती. जबकि हिंदी दर्शकों की वजह से फिल्म ने एक हफ्ते में ही 700 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. साफ है कि हिंदी दर्शकों के बिना फिल्म हिट भी हो पाती ये कहना जरा मुश्किल है.
पटना में ट्रेलर लॉन्च, दिल्ली में शुक्रिया..मेकर्स की कमाल की स्ट्रेटजी
पुष्पा 2 पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है जिसका ट्रेलर लॉन्च हिंदी भाषी प्रदेश बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. जानकारों को इस बात का इल्म तभी हो गया था कि मेकर्स ने इस बार हिंदी दर्शकों की ताकत का अंदाजा लगा लिया था. बाहुबली 2, कल्कि 2898 एडी और सालार-केजीएफ फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सा भी हिंदी बेल्ट से गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved