img-fluid

सोनिया के बाद इन 5 मे से कोई बन सकता है कांग्रेस का अध्‍यक्ष

August 24, 2020


नई दिल्ली। कांग्रेस के भीतर अध्‍यक्ष पद को लेकर उठा पटक चल रही है। पिछले दिनों पार्टी के 23 वरिष्‍ठ नेताओं ने अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा और फिर कई मुख्‍यमंत्रियों समेत दिग्‍गज कांग्रेसियों ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्‍व में भरोसा जताया, ये दर्शयता है कि पार्टी में दो गुट बन चुके हैं। आज सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है। कई लोग अटकले लगा रहे है की सोनिया इस मीटिंग में अपना इस्तीफा रख सकती हैं। हालांकि उस प्रस्‍ताव का कड़ा विरोध होने की पूरी संभावना है। एक खेमे से राहुल गांधी को ही अगला अध्‍यक्ष बनाने की डिमांड है तो प्रियंका गांधी कह चुकी हैं कि कोई गैर गांधी अब पार्टी का मुखिया बनना चाहिए। ऐसे में कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष के कई विकल्‍प सामने आ रहे हैं।

पहले विकलप के तोर पर राहुल गांधी सामने आरहे है। CWC की पिछली बैठकों में भी राहुल गांधी को दोबारा अध्‍यक्ष बनाने की मांग उठ चुकी है। राहुल ने 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पद छोड़ दिया था, तभी से सोनिया अंतरिम अध्‍यक्ष पद संभाला हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के कई सदस्यों में से एक सुमन अग्रवाल ने रविवार को सोनिया को चिट्ठी लिखकर राहुल को एक बार फिर नेतृत्‍व देने की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रियंका गांधी को अध्‍यक्ष देखने की चाह वाले भी कई है। पिछला कार्य जैसे उत्‍तर प्रदेश में निभाई गई खास जिम्‍मेदारी, उससे कई सीनियर कांग्रेस नेता प्रभावित हुए और उनकी नजर में वह अध्‍यक्ष बनने की क्षमता रखती हैं। कांग्रेस के कई नेताओं की यही इच्‍छा है कि राहुल या प्रियंका में से कोई एक, पार्टी की कमान संभाले।

2019 में मुकुल वासनिक का नाम पहले भी कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए चर्चा में रहा है। पिछले साल जब राहुल ने इस्‍तीफा दिया तो वासनिक को अगला अध्‍यक्ष बनने की लम्बी चर्चाए चली थी। महाराष्‍ट्र से राजनीति की शुरुआत करने वाले वासनिक इस वक्‍त कांग्रेस में महासचिव हैं। वासनिक केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और पिछली लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता भी थे।

एके एंटनी का भी नाम सामने आ रहा है। एके एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री, AICC, CWC समेत कांग्रेस के कोर ग्रुप का हिस्‍सा हैं।

सबसे गरमाया हुआ विकल्प पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को माना जा रहा है। दस साल तक पीएम रहे मनमोहन के पास सबसे लंबा प्रशासनिक अनुभव है। वह राजनेता नहीं हैं लेकिन राजनीति के दांव-पेंच अच्‍छे से समझते हैं। पार्टी के भीतर उनका सभी सम्‍मान करते हैं और यह बात उनके फेवर में जा सकती है। हालांकि पार्टी में कई सदस्य है जो कम उम्र के अध्‍यक्ष की तलाश में है ताकि वो युवाओं से सीधे कनेक्‍ट कर सके।

Share:

सलमान खान ने बॉलीवुड में एंट्री दी, लेकिन कभी उन पर बोझ नहीं बनी : जरीन खान

Mon Aug 24 , 2020
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस जरीन खान अपनी अदाओं के लिए खूब जानी जाती हैं। जरीन खान हमेशा अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जरीन खान ने फिल्म वीर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। जरीन ने कहा कि शुरू से मेरे लिए काफी मुश्किलें थीं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved