मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में उनकी करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने हिंदी सिनेमा का एक पुराना गाना गाया है, इस खबर के बाद से लोग ये भी पूछने लगे हैं कि आखिर सलमान खान ने अपनी फिल्मों में गाना क्यों बंद कर दिया? इसका उत्तर हिंदी सिनेमा के हर तकनीशियन को पता है। ये बात अब जग जाहिर है कि ऑटो ट्यूनर नाम का एक सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी गाना गा सकता है।
लेकिन, हिंदी फिल्म जगत में ताजा बवाल फिल्म ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान की हिंदी को लेकर शुरू हुआ है। एक यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए हिंदी सिनेमा के कुछ नामचीन फिल्म पत्रकारों ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्मों में संवाद बोलने के लिए कई नए अभिनेता एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जाता है कि ये सॉफ्टवेयर एआई की मदद से संवादों में हिंदी के उच्चारण सही करता है। इसके लिए ये सॉफ्टवेयर हिंदी सिनेमा में अतीत में बोले गए हिट संवादों से अपना शब्दकोष तैयार करता है और हर शब्द को बोलने के तरीके के कई विकल्प प्रस्तुत करता है।
ये बात सबको पता है कि इब्राहिम अली खान को हिंदी बोलनी नहीं आती है और इसीलिए अपनी डेब्यू फिल्म से पहले उन्होंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया। इसी चर्चा में ये भी कहा गया कि फिल्म ‘आर्चीज’ से लॉन्च हुए सितारों की भी हिंदी साफ नहीं है और इसीलिए ये सारे कलाकार भी अब तक अखबारों व न्यूज चैनलों को इंटरव्यू देने से बचते रहे हैं।
याद रहे कि जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, सुहाना खान आदि कलाकार लॉन्च हुए हैं। इसी यूट्यूब चर्चा में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार रोहित खिलनानी ने कहा उनके पास ये पक्की जानकारी है कि ऐसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म ‘नादानियां’ में खराब एक्टिंग के लिए इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved