डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) में सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) से जुड़े कथित MUDA स्कैम को लेकर इस समय सियासत तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बेटे ने भी विवादित जमीन (Disputed Land) को लौटाने का फैसला लिया है. इसी को लेकर, बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने कहा, MUDA घोटाला, जो 5000 करोड़ रुपये का घोटाला है, जिसमें सिद्धारमैया नंबर एक और उनकी पत्नी आरोपी नंबर दो आरोपी हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, बीजेपी ने जब पूरे घोटाले का खुलासा किया उसी के बाद सिद्धारमैया के परिवार ने जमीन को वापस किया. शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा, अब सीएम सिद्धारमैया के नक्शेकदम पर चलते हुए हम देख रहे हैं कि खरगे परिवार ने भी उस पांच एकड़ जमीन को वापस करने का फैसला लिया है जो उन्हें KIADB के तहत एयरोस्पेस पार्क की जमीन पर अवैध रूप से आवंटित की गई थी.
साथ ही शहजाद पूनावाला ने कहा, यह जमीन अनुसूचित जाति के उद्यमियों के लिए था. जमीन को वापस कर देना मल्लिकार्जुन परिवार के अपराध को खत्म नहीं कर देगा. यह उनके भ्रष्टाचार के अपराध को खत्म नहीं करेगा. न ही साथ ही उनको यह भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर क्लीन चिट देगा. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, जैसे सिद्धारमैया के परिवार ने जब मुडा की जमीन वापस की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, इसलिए मल्लिकार्जुन परिवार ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
शहजाद पूनावाला ने कहा, सवाल यह है कि कांग्रेस जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. कांग्रेस करप्शन की दुकान है और इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बीजेपी नेता ने मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार पर आरोप लगाया था कि उनके बेटे राहुल खरगे के नेतृत्व की सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इस आरोप के सामने आने के बाद सूत्रों के मुताबिक खरगे परिवार ने इस जमीन को वापस करने का निर्णय लिया है. मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) में आवंटन में कथित अनियमितताओं के चलते सीएम सिद्धारमैया को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस केस में उनकी पत्नी पार्वती का नाम जमीन आवंटन में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दर्ज किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved