मुंबई। आर्यन खान (Aaryan Khan) को लेकर चल रहे ड्रग विवाद ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बी-टाउन (बी-Town) में उनकी भागीदारी को लेकर एनसीबी (NCB) स्टार किड और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। तो वही दूसरी ओर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रशंसक सुपरस्टार का समर्थन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का पुराना इंटरव्यू क्लिप ऑनलाइन फिर से सामने आ गया है। जिसमे एसआरके (SRK) की आईपीएल टीम केकेआर (KKR) की जीत के बाद आयोजित पार्टी के बारे में बात करते हुए दवा कर रही है कि उन्होंने बड़े बड़े स्टार पत्नियों को खुले में कोकीन (cocaine) सूंघते देखा है।
उनका कहना है कि “जब मैं डांस करते-करते थकने लगी और पसीना आ गया तो मैं वॉशरूम गई और वॉशरूम का दरवाजा खोला। जब मैंने दरवाजा खोला तो मैंने कुछ ऐसा देखा जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया। यह सब देख मैं सोच रही थी कि मैं कहीं गलत जगह तो नहीं पहुंच गई। वहां सितारों की पत्नियां आईने के सामने खड़ी थीं और एक सफेद पाउडर ले रही थीं। उस दिन मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में किस तरह की पार्टियां होती हैं। हालांकि न तो शर्लिन ने किसी स्टार की पत्नी के नाम का ज़िक्र किया है और न ही पार्टी में ड्रग्स लेते हुए किसी का फोटो शेयर किया है।
कही ये पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की इस क्लिप के शेयर होते ही काफी लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। जहां कुछ ने उनकी सराहना की, तो वहीं कुछ लोग ने इस वीडियो को एक पब्लिसिटी स्टंट के नज़रिये से देखते हुए इसकी आलोचना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved