• img-fluid

    अंजू के बाद अब मुंबई की सनम ने फर्जी दस्तावेज के सहारे पाकिस्तान पहुंच रचाई शादी

  • July 26, 2024

    ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाली 24 साल की लड़की ने सीमा हैदर (Seema Haider) और अंजू (Anju) की तरह सरहद पार (across the border) की और पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गई. इस लड़की पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज (fake documents) लगाए थे. पाकिस्तान पहुंचने के बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से शादी (married) कर ली. अब जब लड़की वापस लौटी तो जांच में फर्जी दस्तावेजों की बात सामने आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.


    एजेंसी के अनुसार, आरोपी लड़की महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 साल की इस लड़की का नाम सनम खान (sanam khan) है, उसका दूसरा नाम नगमा नूर मकसूद भी है. वर्तक नगर पुलिस ने तीन दिनों तक सनम खान से पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सनम खान को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

    पुलिस का कहना है कि सनम खान ने पाकिस्तानी वीजा हासिल करने के लिए सनम खान रुख के नाम से एक फर्जी पहचान पत्र लगाया था. सनम खान पर ये भी आरोप है कि उसने फर्जी कागजात के साथ आधार और पैन कार्ड भी बनवाया. सनम खान अपने पति से अलग हो चुकी है. वह ठाणे में अपनी मां के साथ रहती है.

    इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि सनम खान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक व्यक्ति से दोस्ती की. इसके बाद सनम उससे मिलने जाना चाहती थी. इसी को लेकर उसने पाकिस्तान का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया, लेकिन विवाह के दस्तावेज न होने की वजह से वीजा नहीं मिल सका. इसके बाद उसने एक भारतीय से वर्चुअली शादी कर ली और वीजा के लिए जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिए और पाकिस्तान चली गई. पाकिस्तान जाने के बाद सनम खान ने फिर से शादी कर ली.

    अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने इस पूरे मामले का पता लगाने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसने आरोपी लड़की को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल करने में और भी एजेंसियां काम कर रही हैं.

    पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद एक और मामला मुंबई से सटे ठाणे में सामने आया है. डीसीपी ठाणे अमरसिंह जाधव ने कहा कि ठाणे शहर की एक महिला ने पाकिस्तान जाकर शादी कर ली. महिला की एक पाकिस्तानी युवक से सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई थी. इसी के बाद वह पाकिस्तान पहुंच गई और वहां एबटाबाद के युवक से शादी कर ली. युवती का नाम नगमा मकसूद अली उर्फ सनम खान है.

     

    Share:

    Bihar: आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी

    Fri Jul 26 , 2024
    पटनाः राजद (RJD) विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. शुक्रवार को आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर राजद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म की गयी. सदन के आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने कार्रवाई का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved