img-fluid

गौहर खान की कुंडली देख प्रोड्यूसर ने कहा था- तुम फिल्‍म मत करो 30-35 की उम्र में तो मर जाओगी

October 21, 2021

मुंबई। अभिनेत्री गौहर खान (actress gauhar khan) हाल ही में विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messi) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की फिल्म ’14 फेरे’ (14 Phere) में नजर आई थीं। अपनी बेबाकी के लिए अकसर चर्चाओं में रहने वाली गौहर खान (gauhar khan) ने हाल ही में एक प्रोड्यूसर के बारे ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गौहर खान (gauhar khan) ने बताया कि किस तरह इस प्रोड्यूसर(producer) ने उनकी कुंडली मांगी (Kundli sought) और इसके बाद कुछ ऐसा कहा कि उनके होश उड़ गए। इस प्रोड्यूसर(producer) ने गौहर खान (gauhar khan) को बताया कि वो कब मरने वाली हैं।
गौहर खान (gauhar khan) ने इंडस्ट्री के एक प्रोड्यूसर से जुड़ा ये अजीबो-गरीब वाकये का खुलासा अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि ये उन दिनों की बात है जब उनके करियर की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बताया ये प्रोड्यूसर उन्हें लॉन्च करने जा रहा था। गौहर खान (gauhar khan) ने कहा- ‘ये सच है, जब मैंने किसी भी फिल्म और झलक दिखला जा में भी काम नहीं किया था ये वाकया तब हुआ था। ये सब एक फिल्म के लिए नहीं था वो मुझे लॉन्च करने जा रहे थे या ऐसा ही कुछ था’।



गौहर खान (gauhar khan) ने आगे बताया- ‘वो उन प्रोड्यूसर्स में थे जिन्होंने एक बड़ी फिल्म की थी, मेरा मतलब नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म से है लेकिन मैं उनका नाम नहीं लूंगी। वो एक प्रोडक्शन हाउस चला रहे थे। उन्होंने मुझसे मेरे जन्म की तारीख, समय, दिन और जगह के बारे में पूछा। फिर 15 दिनों बाद बुलाया… बड़ी गंभीरता से उन्होंने मुझे बिठाया और कहा तुम्हारा तो कुछ होने नहीं वाला है, तुम फिल्में मत करो। छोड़ दो ये सपना, कुछ बिजनेस कर लो। तुम 30-35 की उम्र में मर जाओगी’। प्रोड्यूसर का कहना था गौहर खान (gauhar khan) को एक अजीब बीमारी होगी। इस पर गौहर खान (gauhar khan) हंसी और उनसे कहा- ‘देखना मुझे’।

Share:

मप्र के साहिल के लिए एक्ट्रेस Taapsee Pannu ने किया ट्वीट,'मुझे भी छोले भटूरे पसंद हैं, साथ खाएंगे'

Thu Oct 21 , 2021
मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साहिल आदित्य अहिरवार(Sahil Aditya Ahirwar) ने राज्य का नाम रौशन कर दिया. वो शो के दूसरे करोड़पति बन गए. साहिल आदित्य अहिरवार(Sahil Aditya Ahirwar) एक करोड़ की धनराशि जीतने (win one crore) के बाद 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved