सिरोंज। कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाओं के सुधार के लिए शुक्रवार को विधायक उमाकांत शर्मा एक्शन मूड में नजऱ आए। मंडी के प्रशासक एसडीएम प्रवीण प्रजापति के साथ उन्होंने मंडी में व्याप्त अवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया इस मौके पर 28 में से 15 कर्मचारी न मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासक एसडीएम से हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज करवाई।
मंडी परिसर के नीलामी प्रांगण में लगे धर्मकांटे पर पहुँचकर उन्होंने वहां की अव्यस्थाओ को देखकर किसानों की सुविधा के लिए सी सी टीवी कैमरे लगवाने और धर्मकांटे के आसपास के परिसर को धुलमुक्त करने के लिए पक्का सीसीकरण करने के निर्देश प्रदान किए। यही पर गल्ला एशोसिएशन के व्यापारियों ने उन्हें पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी पाँच टन वजन तौल का एक धर्मकांटा लगवाने के अनुरोध किया जिस पर उन्होंने मंडी सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होनें किसानों से भी हो रही परेशानियों को जाना। शुक्रवार दोपहर को करीब बारह बजे अचानक मंडी परिसर के बेगमबाग स्थित नीलामी प्रांगण में पहुँचकर व्यापारियों द्वारा की जाने वाली नीलामी व्यवस्था को देखा यहाँ उन्होंने मण्डी के कर्मचारियों को ड्रेस में न होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद व्यापारियों के साथ सामूहिक रूप से पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए विधायक उमाकान्त शर्मा ने नीलामी परिसर में फैली गंदगी और जीर्ण शीर्ण हो चुके शौचालय, बाउंड्रीवाल के टूटी देखकर कर मंडी प्रशासन को व्यापारी ओर किसानों के हित में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष मनमोहन साहू,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हमीर सिंह यादव,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा,तहसीलदार संतोष बिठोलिया,सीएमओ प्रदीप भदौरिया, मंडी सचिव फतेहसिंह चौहान,एसडीओपी सौरभ तिवारी,गल्ला एसोशिएसन अध्यक्ष समीर भार्गव,सचिव अनिल मंगल,राजेश मित्तल,कृष्णमोहन मंगल सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।ड्रेस में रहे मंडी कर्मचारी – निरीक्षण के दौरान नीलामी परिसर में कोई भी कर्मचारी ड्रेस में न मिलने पर मंडी सचिव से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि एक किसान यह कैसे समझेगा की कौन व्यापारी है और कौन मंडी का कर्मचारी वह अपनी परेशानी किस से साझा करें। पहचान के लिए मंडी के सभी कर्मचारियों ड्रेस कोड का उपयोग करें अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।पुरानी मंडी के गेट को तुड़वाने के दिए निर्देश – सम्पूर्ण मंडी परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने वर्षों पुरानी मंडी के क्षतिग्रस्त हो चुके गेट को डीसमेंटल करने के निर्देश मंडी प्रशासन को दिए। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बड़े वाहनों के आवागमन ओर वर्षों पुराना होने से यह कमजोर हो गया है जिससे कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है। उन्होंने इसके स्थान पर एक नया गेट बनबाने की बात भी कही। व्यापारियों ने की नवीन मंडी परिसर प्रांगण की माँग – विधायक उमाकांत शर्मा को गल्ला व्यापार एशोसिएशन के अध्यक्ष समीर भार्गव एवं सदस्यों ने मंडी में व्याप्त समस्याओं से विधायक उमाकांत शर्मा को अवगत कराया। उन्होनें वर्तमान मंडी परिसर छोटा होने के कारण धान, धनिया सहित अन्य उपज नई नीलामी न होने का हवाला देते हुए व्यापारी तथा किसानों के हित में नवीन गल्ला मंडी स्वीकृत करवाने का निवेदन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved