• img-fluid

    संभल मस्जिद के बाद अब कुशीनगर में मस्जिद का सर्वे, जानें पूरा मामला

  • December 19, 2024

    कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर (Kushinagar) जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ आज यानी 18 दिसंबर की सुबह हाटा इलाके में मदनी मस्जिद का सर्वे (Survey of Madani Masjid) किया है. इसका मकसद सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोपों की जांच करना था. हालांकि, सर्वे के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं.

    एसडीएम ने क्या कहा?
    SDM प्रभाकर सिंह ने तस्दीक की कि मस्जिद से सटी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के बारे में एक शिकायत के बाद सर्वे शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई सर्वे के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी. मकामी प्रशासन के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय ने 15 साल पहले 32 डेसीमल का एक भूखंड खरीदा था और भूखंड के 30 डेसीमल हिस्से का इस्तेमाल करके मस्जिद का निर्माण किया था.



    अतिक्रमण के जमीन पर बनी है मस्जिद?
    प्रशासन के मुताबिक, हालांकि ऐसा लग रहा है कि मस्जिद खरीदे गए क्षेत्र से आगे तक बनी हो सकती है. उसने कहा कि रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि समुदाय ने नगर पालिका की 4 डेसीमल भूमि और अतिरिक्त एक डेसीमल सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण किया है.

    अधिकारियों ने क्या कहा?
    अधिकारियों ने कहा कि आरोपों के बावजूद मस्जिद एक दशक से ज्यादा समय से स्थापित है और वहां नियमित रूप से नमाज अदा की जाती रही है. उन्होंने कहा कि अंतिम आधिकारिक रिपोर्ट में कथित अतिक्रमण की सीमा को स्पष्ट किया जाएगा, जिसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.

    संभल हिंसा
    इससे पहले देश की कई मस्जिदों का सर्वे कराने की मांग उठी रही है. इसी सिलसिले में स्थानीय अदालत ने संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. इस दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद देश की सियासत गरमा गई.

    Share:

    चेस चैंपियन बनने पर डी गुकेश को 11.45 करोड़ में से मिले सिर्फ इतने रुपए, जानिए क्‍या थी वजह ?

    Thu Dec 19 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (Indian Grandmaster D Gukesh) ने हाल ही में ऐसा करनामा कर डाला, जो आजतक कोई नहीं कर पाया. 18 साल के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) जीतकर दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए. वे चीन के डिंग लिरेन को हराकर चैपियन बने. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved