मुंबईः कमाल आर खान (Kamaal R Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं, जो कभी भी किसी को भी निशाने पर ले सकता है. शायद ही बॉलीवुड का ऐसा कोई बड़ा स्टार होगा, जिसे लेकर केआरके ने ट्वीट ना किया हो. अक्सर ही अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले केआरके एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को लेकर ट्वीट किया है. लेकिन, उनका यह नया ट्वीट जरा हैरान करने वाला है, क्योंकि इस बार किंग खान को लेकर उन्होंने निगेटिव नहीं बल्कि पॉजिटिव बातें लिखी हैं.
अपने लेटेस्ट ट्वीट में कमाल आर खान ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. इसके अलावा उन्होंने एक पुरानी और मशहूर कहावत को समझने की बात भी कही. अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मशहूर कहावत है कि अपना मारेगा तो छांव में डालेगा और गैर मारेगा तो धूप में डालेगा! अब समझ आई! भाई जान शाहरुख खान आपको मैंने किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो सॉरी. अब पठान को मेरा पूरा सपोर्ट है. ऑल द बेस्ट.’
कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है. कई ने उनके इस बदले अंदाज पर हैरानी जाहिर की. एक ने लिखा- ‘ये हो क्या रहा है, अपना और गैर?’ ट्वीट पर ऐसे ही और भी कई मजेदार कॉमेंट्स आए हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों में केआरके लगातार अपने फैंस को हैरान कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सलमान खान से भी माफी मांगते हुए ट्वीट किया था.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैं मीडिया के लोगों को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था वैसा बिलकुल नहीं है. मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान नहीं थे. आपको गलत समझने के लिए मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं भाईजान. यही नहीं, मैंने किसी और तरह से भी आपको दुख पहुंचाया हो तो उसके लिए भी सॉरी. मैं खुद ये फैसला कर रहा हूं कि अब से आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved