वारसॉ। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। पुतिन की सेना के खिलाफ यूक्रेनी सेना की मदद के लिए अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश लगातार आर्थिक और सैन्य मदद भेज रहे हैं। इसके बावजूद अपनी हवाई क्षमताओं के चलते रूस ने युद्धक्षेत्र में यूक्रेन पर बढ़त बना रखी है। पश्चिमी देश भी अब तक यूक्रेन को हवाई क्षेत्र में रूस से भिड़ने के लिए अहम फाइटर जेट्स मुहैया नहीं करा पाए हैं।
हालांकि, अब यूक्रेन के पड़ोसी देश ने जेलेंस्की की सेना की मदद के लिए अपने फाइटर जेट्स मुहैया कराने का फैसला किया है। यह देश है पोलैंड, जो कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से से सटा हुआ है। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा है कि आने वाले दिनों में वे यूक्रेन को सोवियत काल के मिग फाइटर जेट्स मुहैया कराएंगे।
मजेदार बात यह है कि जहां ज्यादातर पश्चिमी देश यूक्रेन को सीधे तौर पर लड़ाकू विमान न देने की बात कहते रहे हैं, वहीं पोलैंड नाटो से जुड़ा पहला ऐसा देश है, जिसने फाइटर जेट देने का वादा किया है। बताया गया है कि फिलहाल पोलैंड चार मिग फाइटर जेट्स यूक्रेन को देगा। इस फैसले पर पोलैंड की डिप्टी स्पीकर ओलेना कोंद्रात्युक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही बाकी देश भी पोलैंड से सीख लेते हुए यूक्रेन को अपनी सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमान मुहैया कराएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved