नई दिल्ली। जब एक बार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से एक इवेंट के दौरान पूछा गया था कि उनके रिकॉर्ड्स कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों (Both Indian players) ने क्रिकेट के मैदान पर एक से बड़े एक रिकॉर्ड तोड़े, मगर अब उनके रिटायरमेंट का भी समय पास आ गया है। ये दोनों सीनियर प्लेयर टी20 से तो रिटायरमेंट ले चुके हैं, मगर अभी वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा अब 37 साल के हो गए हैं, वहीं नवंबर में विराट कोहली 36 के हो जाएंगे। ऐसे में अब उनके लिए भी यह सवाल पूछा जा रहा है कि उनके जूते को कौन भर सकता है। ऐसे में दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla.) ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) का नाम लिया।
पीयूष चावला को लगता है कि आने वाले समय में गिल और गायकवाड़ भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। हालांकि गायकवाड़ के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि वह अभी भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने कहा, “शुभमन गिल- क्योंकि जिस तरह से उनकी तकनीक है, जब आप थोड़ी भी खराब फॉर्म से गुजरते हो ना तो जो बल्लेबाज तकनीकी रूप से मजबूत होता है, वो खराब फॉर्म से जल्दी निकल जाता है…आप देखिए कोई भी बल्लेबाज, जिसकी तकनीक अच्छी है, वो काफी लंबे समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रह सकता। तो मेरे लिए निश्चित रूप से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़।”
2021 में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए अभी तक 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम एक टी20 शतक है। वह लगातार टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। इस पर चावला बोले, “वो तो पार्ट एंड पार्सल है, वो तो चलता ही रहेगा…लेकिन आप देखिए उन्हें जब जब मौका मिलता है, वो आके कुछ अलग ही नजर आता है। तो मेरे लिए ये दो प्लेयर खास है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved