अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी टीम रिया से पूछताछ कर रही थी, जिसमें उन्होंने ड्रग्स मामले में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। वहीं रिया की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि होने के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति का रिएक्शन सामने आया है। श्वेता सिंह कृति ने ट्वीट किया-‘भगवान हमारे साथ है।’
श्वेता सिंह कृति सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए इन्साफ की मांग कर रही है। उनकी इस लड़ाई में उनके परिवार के साथ-साथ पूरी दुनिया उनके समर्थन में हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। हालांकि अब तक सुशांत की मौत के पीछे का रहस्य सामने नहीं आया है।