• img-fluid

    दर्शन कर लौटे तो घर लुटा मिला लूटने वाला रिश्तेदार निकला

  • October 17, 2020


    इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र में दो सूने घरों में चोरी की वारदात हो गई। एक परिवार तो दर्शन कर लौटा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। सीसीटीवी कैमरों में देखा तो चोरी करने वाला रिश्तेदार निकला।

    मिली जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा क्षेत्र में बालाजी एक्वलेंस में रहेन वाले अभिषेक जैन मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। वे विदिशा से लौट तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोरों ने घर से हजारों की नकदी और जेवर सहित अन्य सामान चुरा लिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो चोरों के फुटेज मिले। यहां चौकीदार भी है, लेकिन चोरों की भनक उसे नहीं लगी। दूसरी घटना लसूडिय़ा मोरी में रहने वाले सोनू सिरसिया के घर हुई। सोनू परिवार के साथ कल ओंकारेश्वर गए थे। लौटे तो घर में लाखों की चोरी हो गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो एक चोर घर में घुसता दिखा। चोर सोनू का रिश्तेदार लक्की निवासी सिरपुर चंदन नगर बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

    Share:

    स्‍वास्‍थ्‍य शरीर के लिए फिजिकल एक्‍सरसाईस के इन 5 तरीकों को अपनाए

    Sat Oct 17 , 2020
    स्‍वास्‍थ्‍य शरीर के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही आवश्‍क है और हर व्‍यक्ति को प्रतिदिन शरीर की एक्‍सरसाइस करना चाहिए । कम फिज़ीकल एक्टिविटी से ज्यादा नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों (एनसीडी) सहित हार्ट की बीमारी, डायबिटीज़, हाई ब्लडप्रेशर, ऑस्टियोपोरोसिस और कैंसर होने का ख़तरा ज़्यादा हो जाता है। यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कम फिज़ीकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved