img-fluid

इस्तीफा देने के बाद अश्वनी कुमार ने कहा- आने वाले वक्त में पार्टी का भविष्य अंधकारमय

February 15, 2022

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने के बाद कुमार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में अपने भविष्य के बारे में बात की और कहा कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। उन्होंने कहा, जो नई कांग्रेस बनाई गई है उसका भविष्य बहुत अंधकारमय है। अगर पार्टी का ढांचा ही ठीक नहीं होगा तो आपको दिक्कत होगी।

वहीं दूसरी ओर अश्विनी कुमार ने पंजाब चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस चुनाव हार रही है और आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। अश्विनी कुमार ने कहा कि, पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि पार्टी के निष्ठावान लोग क्यों धीरे-धीरे पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। मैंने ये निर्णय अपनी ​अस्मिता और सम्मान को सामने रखकर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया की कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं है जो पहले थी।


कुमार ने कहा कि ये अचानक उठाया हुआ कदम नहीं है। कुमार ने कहा, “ऐसा माहौल बन गया था जिसमें मुझे अनदेखा और अनसुना महसूस हो रहा था और मुझे यह लगा कि मैं उस तरह से पार्टी की सेवा नहीं कर पाऊंगा जैसा कि मैं चाहता हूं। अगर मैं देश के लिए काम नहीं कर सकता और पार्टी समाज के साथ नहीं रह सकती तो बेहतर है कि मुझे खुद को पार्टी पर नहीं थोपना चाहिए।

आगे अश्वनी कुमार ने कहा, “मैंने गांधी परिवार से इस पर कोई चर्चा नहीं की। मुझे अपनी भावनाएं किसी के साथ भी साझा करना सही और जरूरी नहीं लगा। उन्हें ऐसी बातें बताने में कोई समझदारी वाली बात नहीं है जो यह न समझ सकें कि आपको चोट पहुंची है। जब आपने फैसला कर लिया है तो फिर विचार विमर्श की कोई जरूरत ही नहीं है। इससे आपकी अपनी गरिमा कम होती है। कुमार ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर कहा, मेरे मन में सोनिया जी के प्रति बहुत सम्मान है और रहेगा। वह संवेदनशील हैं और गरिमा को समझती हैं। वह जानती हैं और समझती हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नाराज हैं। लेकिन जब वह कोई कदम नहीं उठा रहीं तो मैं अपने घाव उन्हें क्यों दिखाऊं।

Share:

असम में एक किलो चाय पत्ती का रेट 99,999 रुपये, गोल्डन पर्ल ने बनाया नया रिकॉर्ड

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। असम (Assam) के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को चायपत्तियों की नीलामी के दौरान एक विशेष चाय (Specialty Tea) को 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली मिली। यह देश में किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है। अधिकारियों ने बताया कि दो महीने के अंदर यह दूसरा मौका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved