img-fluid

चंद्रभागा से बाधाएं हटाने के बाद सडक़ से पहले ड्रेनेज कार्य होंगे

  • April 02, 2025

    • तोडफ़ोड़ के बाद सड़क़ों पर फैला मलबा हटाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा

    इंदौर। कल नगर निगम की टीम ने चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक 35 से ज्यादा बाधक मकानों के हिस्से तोडऩे के बाद सडक़ों पर फैला मलबा हटाने का काम देर रात तक किया। अब एक-दो दिनों में सडक़ निर्माण कार्य से पहले ड्रेनेज के कार्य शुरू किए जाएंगे और साथ ही वर्षों पुराने नाले को नया बनाया जाएगा। 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए पिछले कई दिनों से नपती और निशान लगाने की मशक्कत चल रही थी। इस सडक़ पर दिनभर यातायात का भारी दबाव रहता है और बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन चालक इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, जिसके चलते निगम द्वारा सडक़ को बनाने के लिए काफी समय पहले ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल वहां बाधाएं हटाने के बाद अब सडक़ निर्माण के संबंध में काम शुरू किए जाने की तैयारी है।


    पहले दौर में वहां वर्षों पुराने नाले के स्थान पर 6 फीट चौड़ा नया नाला बनाया जाएगा, ताकि बारिश में जलजमाव की स्थिति से रहवासी परेशान न हो। हर बार बारिश के दौरान शीतलामाता मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर जाता है, जिसके कारण निगम को कई टीमें लगाकर पानी निकासी करनी पड़ती है। अब नाले के साथ-साथ वहां ड्रेनेज संबंधी कार्य भी पूरे किए जाएंगे और उसके बाद सडक़ निर्माण कार्य शुरू होगा। 9 करोड़ की लागत से ड्रेनेज और सडक़ के कार्य कराने की तैयारी है। यह सडक़ सरवटे टू गंगवाल की लिंक रोड है और आने वाले दिनों में निगम चंद्रभागा और पंढरीनाथ क्षेत्र में भी सरवटे टू गंगवाल सडक़ के बचे हुए हिस्सों का काम पूरा करने की तैयारी में है। वहां भी हरसिद्धि झोन के पास से सडक़ बनाई जाना है, जिसके लिए बाधक निर्माणों को चिह्नित करने का काम शुरू किया जाएगा।

    Share:

    पाक सेना ने LOC पार कर घुसपैठ की कोशिश की, फायरिंग भी की; भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    Wed Apr 2 , 2025
    जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के पुंछ (Poonch) इलाके में पाकिस्तान सेना (Pak army) ने घुसपैठ (Infiltration) करने की कोशिश की है। भारत (India) की ओर से पड़ोसियों के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। एक अप्रैल को कृष्णा घाटी इलाके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved