नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल को शुक्रवार (2 अगस्त) को उनके पद से हटाया गया और फिर उन्हें उनके राज्य कैडर में भेज दिया गया. अब केंद्र सरकार के जरिए नितिन अग्रवाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के एक दिन बीएसएफ को नया डीजी मिला है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के डीजी दलजीत सिंह चौधरी (Daljit Singh Chowdhary) को डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक मेमोरेंडम जारी कर इसकी जानकारी दी है.
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए मेमोरेंडम में कहा गया, “बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में तत्काल प्रभाव से भेज दिया गया है. अब डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार डीजी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपा गया है. दलजीत सिंह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक डीजी बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे.” नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved