कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज 14 दिनों में ठीक हो जाते हैं. हालांकि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी थकान और कमजोरी कई दिनों तक बनी रहती है. कुछ लोगों को तो इससे पूरी तरह उबरने में 6-8 महीने तक का समय लग जाता है. जल्दी रिकवरी और पुराने रुटीन में वापस आने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स की कुछ टिप्स आपके काम आ सकती है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के टिप्स
हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health experts) ने कोरोना के मरीजों के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं जो जल्दी रिकवरी में मदद करते हैं. एक्सपर्ट्स ने सुरक्षा का ख्याल रखते हुए न्यूट्रिशन, फिटनेस और पूरे हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत बताई है.
ड्राई फ्रूट्स खाएं
हर दिन सुबह एक खजूर, मुट्ठी पर किशमिश(Raisins), दो बादाम और दो अखरोट खाएं. ध्यान रखें कि ये सारे मेवे रात भर पानी में भीगे हुए होने चाहिए. हर दिन ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) खाने से आपका शरीर अंदर से मजबूत बनेगा.
प्राणायाम करें
प्राणायाम करें- घर पर रहते हुए ऑक्सीजन का स्तर सही रखें. अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति और भस्त्रिका प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है. इन प्राणायाम को हर दिन किया जा सकता है.
सुबह की धूप लें
सुबह की धूप लें- हर दिन सुबह 30 मिनट तक धूप में बैठें. सुबह-सुबह की धूप बहुत तेज नहीं होती है. सुबह की धूप में बैठने से आपको विटामिन D और एनर्जी मिलेगी.
मोरिंगा का सूप
मोरिंगा यानी सहजन में बहुत औषधीय गुण होते हैं. इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है. ये हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही डिप्रेशन, घबराहट और थकान को भी दूर करता है. हफ्ते में दो-तीन बार मोरिंगा का सूप जरूर पिएं.
जीरा, धनिया और सौंफ की चाय
दिन में दो बार जीरा, धनिया और सौंफ की बनी चाय पिएं. ये शरीर को अंदर से साफ करता है, सही वजन बनाए रखता है, तनाव घटाता है और पाचन क्रिया (digestion process) सही रखता है. इसे खाना खाने के एक घंटे बाद पीना चाहिए. इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए आप हर्बल टी भी पी सकते हैं.
रात में जल्दी सोएं-
कोरोना से जल्दी और पूरी तरह ठीक होने में नींद की बहुत अहम भूमिका है. जितनी अच्छी नींद लेंगे, आप उतनी जल्दी ठीक होंगे. रात में जल्दी सोने की कोशिश करें. टीवी और मोबाइल (mobile) का कम इस्तेमाल करें.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना से रिकवरी (recovery) के समय भी सावधानी बहुत जरूरी है वरना थोड़ी सी लापरवाही आपका इम्यून सिस्टम और कमजोर कर सकती है. बहुत जरूरी ना हो तो बाहर बिल्कुल ना जाएं. अगर जाना भी पड़े तो दो मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved