इन्दौर। चुनाव जीतने के बाद सांसद शंकर लालवानी कल मंत्री विजयवर्गीय के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विजयवर्गीय को माला पहनाने लगे तो उन्होंने कहा कि पहले सांसद को माला पहनाओ। विजयवर्गीय ने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि इंदौर का कार्यकर्ता जो ठान लेता है तो करके ही रहता है। विजयवर्गीय ने ही सबसे पहले सांसद शंकर लालवानी को 8 लाख के अंतर से अधिक वोटों से जिताने का दावा किया था। उसके बाद उन्होंने 11 लाख से पार से अधिक की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को भिड़ जाने को कहा था। इसका असर हुआ भी और इंदौर में सबसे बड़ी जीत पौने 12 लाख की हुई। शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले, जो उनके निकटतम प्रत्याशी संजय सोलंकी को मिले 51 हजार 659 वोट से अधिक थे।
लालवानी दोपहर 3 बजे ही नेहरू स्टेडियम पहुंच गए थे, लेकिन तब तक मतगणना समाप्त नहीं हुई थी। वे मतगणना हॉल में पहुंचे और एजेंटों से बात की, वहीं उन्हें बधाइयों का दौर शुरू हो गया। मतगणना समाप्त होते ही कैलाश विजयवर्गीय जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचे। थोड़ी ही देर में मंत्री तुलसी सिलावट भी वहां आ गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने सांसद को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र भेंट किया। इस दौरान सावन सोनकर, गोपीकृष्ण नेमा, जयपालसिंह चावड़ा, गौरव रणदिवे, गोलू शुक्ला भी पहुंच गए। लालवानी इसके बाद विजयवर्गीय के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया भी पहुंच गए थे। करीब एक घंटे तक स्वागत-सत्कार का दौर चलता रहा। विजयवर्गीय ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि हमारा कार्यकर्ता जो ठान लेता है, वह करके ही रहता है और यह उसका ही परिणाम है कि पूरे देश में इंदौर ने रिकार्ड बनाया है। उन्होंने 51 लाख पौधे लगाने को लेकर भी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि इसमें भी हमें अपने शहर के लिए रिकार्ड बनाना है। लालवानी ने भी जीत का श्रेय भाजपा की रणनीति को दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved