इंदौर। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज आश्रम वेबसीरिज (ashram webseries) सहित कुछ फिल्म शूटिंग (film shooting) के दौरान देश और प्रदेश में हंगामे की स्थिति निर्मित हुई है और देवी-देवताओं से लेकर अन्य किरदारों या गाने के बोल-संवादों पर आपत्तियां ली जाती है। इंदौर (Indore) में अभी महीनेभर से फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग चल रही है, जिसके लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan), विकी कौशल (Vicky Kaushal) रोजाना शूटिंग कर रहे हैं। प्रशासन ने 200 पेज की स्क्रिप्ट पढऩे के बाद शहर के 25 स्थानों पर सशर्त शूटिंग की अनुमति दी है। संभवत: इस माह के अंत तक शूटिंग खत्म हो जाएगी। राजवाड़ा, नंदलालपुरा से लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर फिल्म की शूटिंग चल रही है और पिछले दिनों विकी कौशल से मिलने उनकी पत्नी और जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (actress katrina kaif) भी इंदौर आई थी।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अब बड़ी संख्या में फिल्म शूटिंग होने लगी है। मांडव (Mandav), महेश्वर (Maheshwar) में तो कई फिल्मों की शूटिंग पिछले समय हुई और भोपाल तो वेब सीरिज की शूटिंग का लगभग गढ़ ही बन चुका है। हालांकि उसके पहले भी प्रकाश झा ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग भोपाल (Bhopal) में की, लेकिन पिछले दिनों उन्हीं की वेब सीरिज आश्रम की शूटिंग के दौरान हंगामा मचा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) ने भी बयान दिया कि इस तरह विवादित दृश्यों या संवादों को फिल्माने की अनुमति प्रदेश में नहीं दी जाएगी और अब शूटिंग से पहले शासन-प्रशासन को स्क्रिप्ट सौंपना पड़ेगी। इंदौर में विकी-सारा की लुकाछिपी-2 की शूटिंग चल रही है और शासन के निर्देश हैं कि जिला कलेक्टर ही शूटिंग की अनुमति देंगे, जिसके चलते प्रशासन की ओर से एडीएम पवन जैन ने बताया कि फिल्म की लगभग 200 पेज की स्क्रिप्ट फिल्म निर्माता द्वारा उन्हें दी गई थी, जिसको उन्होंने पढ़ा और इस शर्त पर शहर के 25 स्थानों पर शूटिंग की अनुमति दी कि किसी तरह के विवादित, भडक़ाऊ संवाद या दृश्य इस फिल्म में नहीं डाले जाएंगे। श्री जैन के मुताबिक फिल्म शूटिंग की अनुमति भी जोड़ी गई है, जैसे कि फिल्म की शूटिंग ऐसे वक्त में करेंगे जब यातायात या अन्य समस्याएं ना हो और कोविड नियमों का भी पालन किया जाएगा। अगर निर्माता अनुमति का उल्लंघन करते हैं तो स्वत: अनुमति निरस्त भी मानी जाएगी। कल योजना 140 में एक अपार्टमेंट में भी विकी-सारा ने शूटिंग की। 26 जनवरी तक शूटिंग जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved