भोपाल। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी जे.एन. कंसोटिया (Additional Chief Secretary Animal Husbandry and Dairying J.N. consotia) ने मेघनगर के विभिन्न गाँवों में हितग्राहियों के घर पहुँचकर कड़कनाथ चूजा़ (kadaknath chick) प्रदाय योजना की प्रत्यक्ष जानकारी ली। श्री कंसोटिया को ग्राम गुडा में हितग्राही सुनीता ने बताया कि उन्हें 50 चूजे़ मिले हैं, जिनमें से 7 की मृत्यु हो गयी है, लेकिन बाकी सभी स्वस्थ हैं और लगभग 2 माह के हो गये हैं।
सुनीता ने कहा कि कड़कनाथ की देशी मुर्गे की तुलना में अधिक माँग और कीमत होने से हमें अच्छी आय हो रही है। नि:शुल्क चूज़ों के पालन के बाद अधिक लाभ को देखते हुए मैंने कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वयं के व्यय पर कड़कनाथ चूजा़ खरीदने के लिये भी राशि जमा कराई है। श्री कंसोटिया ने सुनीता के घर पर एनएडीसीपी राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक भैंस और 4 गौ-वंश के कानों में यूनीक आई-टेग लगाने की प्रशंसा की। श्री कंसोटिया ने कहा कि सभी गाँव वालों को जागरूक करें कि वे मवेशियों में आई-टेग जरूर लगवाएँ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved