img-fluid

हितग्राहियों के घर पहुँचकर एसीएस कंसोटिया ने ली कड़कनाथ पालन की जानकारी

October 05, 2021

भोपाल। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी जे.एन. कंसोटिया (Additional Chief Secretary Animal Husbandry and Dairying J.N. consotia) ने मेघनगर के विभिन्न गाँवों में हितग्राहियों के घर पहुँचकर कड़कनाथ चूजा़ (kadaknath chick) प्रदाय योजना की प्रत्यक्ष जानकारी ली। श्री कंसोटिया को ग्राम गुडा में हितग्राही सुनीता ने बताया कि उन्हें 50 चूजे़ मिले हैं, जिनमें से 7 की मृत्यु हो गयी है, लेकिन बाकी सभी स्वस्थ हैं और लगभग 2 माह के हो गये हैं।

सुनीता ने कहा कि कड़कनाथ की देशी मुर्गे की तुलना में अधिक माँग और कीमत होने से हमें अच्छी आय हो रही है। नि:शुल्क चूज़ों के पालन के बाद अधिक लाभ को देखते हुए मैंने कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वयं के व्यय पर कड़कनाथ चूजा़ खरीदने के लिये भी राशि जमा कराई है। श्री कंसोटिया ने सुनीता के घर पर एनएडीसीपी राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक भैंस और 4 गौ-वंश के कानों में यूनीक आई-टेग लगाने की प्रशंसा की। श्री कंसोटिया ने कहा कि सभी गाँव वालों को जागरूक करें कि वे मवेशियों में आई-टेग जरूर लगवाएँ।



अन्य हितग्राही लालू वीरसिंह के कुक्कुट शेड का भी श्री कंसोटिया ने निरीक्षण किया। वीरसिंह ने बताया कि उन्हें योजना में 50 कड़कनाथ चूजे़, 30 किलो कुक्कुट आहार और दाना-पानी के बर्तन नि:शुल्क प्राप्त हुए हैं। इनमें से 44 चूज़े स्वस्थ हैं और अच्छी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि फायदे का धन्धा होने के कारण वह और उनका परिवार कड़कनाथ पालन में वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं।

Share:

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Windows 11 का अपडेट, जानें खासियत व कैसें करें डाउनलोड

Tue Oct 5 , 2021
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Windows 11 को आज यानी 5 अक्‍टूबर से आधिकारिक तौर पर अपडेट के लिए उपलब्ध करा दिया है। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। Windows 11 का अपडेट विंडोज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved