img-fluid

रश्मिका और कटरीना के बाद अब सारा तेंदुलकर हुईं डीपफेक का शिकार, शुभमन गिल संग फेक तस्वीर वायरल

November 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (actress rashmika mandanna)का हाल ही में एक डीपफेक (deepfake)वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल (viral)हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहेर पर एडिट कर एक्ट्रेस का चेहरा जोड़ा गया। वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के फैन्स और कुछ अन्य सेलेब्स डीपफेक के खिलाफ आवाज उठाने लगे और एक्ट्रेस के पक्ष में बात की। रश्मिका के बाद बीते दिन टाइगर 3 के एक सीन से कटरीना कैफ का भी फेक/एडिटिड फोटो वायरल हुआ। रश्मिका-कटरीना के बाद अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का एक फेक फोटो क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ वायरल हो रहा है। जानें इस फोटो की सच्चाई…


शुभमन संग सारा की फेक फोटो वायरल

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता है और ऐसे में दोनों की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि सारा ने शुभमन संग रिलेनशिप पर मुहर लगी दी है और इस ही कैप्शन से ये तस्वीर शेयर हो रही है। हालांकि ये फोटो फेक है और इसे एडिट करके शेयर किया गया है। असली तस्वीर में सारा के साथ शुभमन नहीं हैं।

सारा के साथ हैं भाई अर्जुन

बता दें कि सारा-शुममन की ये तस्वीर फेक है। बल्कि रियल फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन मौजूद हैं। असली तस्वीर को सारा ने 24 सितंबर को भाई अर्जुन के जन्मदिन पर शेयर किया था। सारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिन में एक तस्वीर ये भी थी। इस ही तस्वीर को सोशल मीडिया पर शुभमन के मॉर्फ्ड फोटो के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share:

इंदौर विधानसभा एक में चुनाव प्रचार ने पकड़ी गति, कैलाश विजयवर्गीय को काजू से तोला

Wed Nov 8 , 2023
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में इन दिनों चुनाव प्रचार तेज गति से जारी है। इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (MLA Sanjay Shukla and BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) के बीच कड़ा मुकाबला देखने में आ रहा है। अपनी सीट के अलावा कैलाश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved