img-fluid

Ram Charan के बाद Jr NTR रहेंगे 21 दिनों तक नंगे पैर और खाएंगे सात्विक खाना

April 19, 2022


मुंबई: डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘RRR’ की रिलीज के बाद से साउथ एक्टर राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद तो दुनियाभर के थिएटरों में तहलका ही मचा दिया. ये 1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. इसके हिंदी वर्जन (RRR Hindi Version) तक को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इसी बीच जूनियर एनटीआर एक बार फिर से हैडलाइन्स में आ गए हैं. इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि अध्यात्म है.

दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज के बाद एक्टर राम चरण (Ram charan) ने सबरीमाला मंदिर में जाकर दीक्षा ली थी. अब जूनियर एनटीआर (Jr NTR Hanuman Deeksha) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो उन्होंने भी दीक्षा ले ही है मगर, एक्टर ने हनुमान दीक्षा ली है. ऐसे में बताया जा रहा है कि वो करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने वाले हैं और इतना ही नहीं दीक्षा के नियमों का पालन करने के लिए वो सात्विक भोजन भी खाने वाले हैं. उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें भगवा रंग के कुर्ता पायजामा, गले माला और माथे पर तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और दीक्षा लेते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा की थी और इसी दौरान उन्हें भगवा कपड़ों में देखा गया था. अब ऐसे में उनका वायरल फोटो में लुक देखकर कहा जा रहा है कि वो धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि वो नंगे पैर और सात्विक भोजन करीब 21 दिनों तक करेंगे.

राम चरण 45 दिनों के नियमों का कर रहे पालन
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से पहले मेगास्टार राम चरण (Ram charan) ने भी अयप्पा दीक्षा ली थी. वो 45 दिनों के नियमों का पालन कर रहे हैं. क्योंकि, इससे पहले राम चरण को ‘आरआरआर’ (Ram charan RRR Success Party) की सक्सेस पार्टी में नंगे पैर देखा गया था. बहरहाल, अगर जूनियर एनटीआर (Jr NTR Upcoming Projects) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों ‘RRR’ की सफलता को इन्जॉय कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें डायरेक्टर कोराताला शिवा की फिल्म में देखा जाएगा. इसके लिए एक्टर ने अपना वजन घटाया है.

Share:

होटल के कमरे में चल रही थी शराब पार्टी, अचानक लग गई आग, 2 लोग जिंदा जले

Tue Apr 19 , 2022
सीकर: सीकर-जयपुर राजमार्ग पर स्थित रींगस कस्बे में एक होटल में आग (Fire) लग जाने से उसमें ठहरे हुये दो लोग जिंदा जल (Burnt alive) गये. घटना की जानकारी मिलते ही सीकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अधजले शवों को होटल से निकलवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. प्रथम दृष्टया पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved