img-fluid

राखी राहुल के बाद अब Mika Singh रचा रहे हैं दुल्हन के लिए स्वयंवर

March 11, 2022

बॉलीबुड (Bollywood) में शादी के लिए स्वयंवर रचाना कोई नई बात नहीं इससे पहले कई हसीनाओं से इस तरह के स्वयंवर (swayamvara) रचा लिए है, लेकिन इस बार अपने गानों से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देने वाले बॉलिवुड सिंगर (Mika Singh) को अब अपनी दुल्हनिया (Bride) की तलाश है। जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप। खुद मीका ने इसकी पुष्टि कर दी है। वो स्टार भारत के रिएलिटी टीवी शो में जीवनसाथी ( seacrh bride on reality show) की खोज करेंगे, जिसका टाइटल है- ” (Mika Di Vohti)। सिंगर ने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।



बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाले मीका सिंह (Mika Singh) जल्द ही अपने लिए वोटी ढूंढ़ने वाले हैं. 44 साल के मीका अब जाकर अपना घर बसाने की सोच रहे हैं और इसलिए उन्होंने अपने स्वंयवर का ऐलान किया है। मीका सिंह का नाम यूं तो कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन घर किसी के भी साथ नहीं बस पाया, लेकिन अब लगता है कि मीका सात फेरे ले ही लेंगे।

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अब जल्द ही अपने जीवन साथी की तलाश शुरू करने वाले हैं। विवादों से गहरा नाता रखने वाले गायक मीका सिंह जल्द ही टेलीविजन पर अपना स्वयंवर रचाने वाले हैं। देशभर के लोगों को अपने गानों पर नचाने वाले मीका अब अपनी बारात की तैयारियां करने में जुट गए हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले मीका सिंह इस बार अपने स्वयंवर को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर ने बीते महीने ही इस बारे में खुलासा किया था कि वह जल्द ही नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने वाले हैं।
अब मीका सिंह (Mika Singh) ने इस बारे में पुष्टि करते हुए हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मीका अकेलेपन से हारे और जीवन साथी की तलाश के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मीका को है अपने जीवन साथी की तलाश, किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? इसके साथ ही वीडियो में इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट और लिंक भी दी गई है।

बताया जा रहा है कि ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ नाम के इस रियलिटी शो को स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा. शेयर किए गए शो के इस प्रोमो वीडियो में मीका (Mika Singh) अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका कहते हैं, लंदन हो पेरिस हो या झुमरी तलैया, इतनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरी ही गानों पर लाखों दिल और रिश्ते जुड़ते हैं, लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या?

मीका (Mika Singh) आगे कहते हैं कि मैं सोच रहा हूं कोई सोनी कुड़ी लव के ना उसको अपनी लाइफ पाटनर बना लूं? कोई ना जाने ये अकेलेपन, कोई न समझे ये तन्हाईयां, जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां। इसके अलावा वीडियो में मीका शेरवानी पहने दूल्हे के गेटअप में हाथों में जयमाला पकड़े अपने बगल में रखी कुर्सी को देखते नजर आ रहे हैं. नेशनल टीवी पर आयोजित होने वाले इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 8 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Share:

Share Market: गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16600 के पार

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी का दौर थम गया। दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंक टूटकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,500 के नीचे कारोबार की शुरुआत की। दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved