img-fluid

राजस्थान के बाद MP-CG में भी उठी चुनाव की तारीख बदलने की मांग! जानें वजह?

October 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान (Rajasthan) के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए वोटिंग तारीखों (Demand change voting dates) के बदलने की मांग उठने लगी है। दरअसल, भोजपुरी एकता मंच (Bhojpuri Ekta Manch) के प्रतिनिधि मंडल ने वोटिंग की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की चुनाव की तारीखों में बदलाव किया था।

भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पर्व चलेगा। पूरे प्रदेश में भाजपुरी समाज की आबादी करीब 35 लाख और राजधानी भोपाल में लगभग पांच लाख है। ऐसे में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसलिए वोटिंग की तारीखों के में बदलाव किया जाना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी।


छत्तीसगढ़ में भी उठी मांग
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की जा रही है। यहां भी छठ पूजा का हवाला दिया गया है। छठ पर्व में दूसरे चरण के मतदान की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन सूर्य उपासना का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो रही है। इस कारण छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है, ताकि दोनों महापर्व शांति से संपन्न हो सके। अगर व्रती महिलाएं वोटिंग के लिए नहीं निकल पाएंगी तो मतदान प्रतिशत में फर्क पड़ सकता है।

मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में बचे हुए 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

राजस्थान में बदल चुकी है वोटिंग डेट
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव तारीखों में बदलाव हो गया है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है।

Share:

Weather : जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Sun Oct 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को एक ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया। जिसमें तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Severe Western Disturbance) के कारण अगले दो से तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी (heavy rain and snowfall) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved