img-fluid

बारिश के बाद जलभराव ने प्रदेश सरकार और नगर निगम की निष्क्रियता को उजागर किया : अनिल कुमार

August 15, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने बारिश के दौरान जलभराव को लेकर प्रदेश सरकार और दिल्ली नगर निगम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीते दिन राजधानी में मानसून की भारी बारिश के बाद हुए जलभराव ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एवं भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अक्षमता और निष्क्रियता को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पिछले महीने सीजन की पहली भारी बारिश के बाद हुए जलभराव से कोई सबक नहीं लिया है, जिससे न केवल दिल्ली के कई हिस्सों में पानी का जमाव हुआ था, बल्कि मिंटो ब्रिज के नीचे हुए जल भराव के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।

अनिल कुमार ने कहा कि कल एक बैलगाड़ी पर सवार कुछ यात्री वाहन से गिर गए। क्योंकि पुल प्रहलादपुर अंडरपास में जलभराव से लोग बैलगाड़ी में बैठकर जा रहे थे, जबकि सड़क में गड्डा था। कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, तब से प्रत्येक मानसून के मौसम में जल-भराव एक विकराल समस्या बन गई है क्योंकि बारिश आने से पहले केजरीवाल सरकार नालियों को साफ कराने की कोई जहमत ही नहीं उठाती।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह नालियों की गाद निकालने के लिए आंवटित धन का दुरुपयोग कर रही है, जबकि राजधानी जो पहले से ही कोविड-19 महामारी को झेल रही है, अब डेंगू और मलेरिया के खतरों का सामना कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान ने दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए नौ विकेट पर 223 रन

Sat Aug 15 , 2020
साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन में खेले जा रहे तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर नाबाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved