नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की फोन पर बातचीत के बाद अब यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अमेरिका के राष्ट्रपति को फोन किया है. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में संघर्षविराम के मुद्दे पर चर्चा की. माना जा रहा है कि इस दौरान पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी भी ट्रंप ने जेलेंस्की को दी. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रवक्ता ने बताया, “यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत चल रही है.” रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई थी. अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी बताया कि उनकी डोनाल्ड ट्रंप के साथ सकारात्मक बातचीत रही है.
जेलेंस्की से बात करके क्या बोले ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बहुत अच्छी टेलीफोन कॉल पूरी की. यह लगभग एक घंटे तक चली. चर्चा का अधिकांश हिस्सा कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, ताकि रूस और यूक्रेन दोनों को उनके अनुरोधों और आवश्यकताओं के संदर्भ में संरेखित किया जा सके. हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं, और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा. वो वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा.”
I had a positive, very substantive, and frank conversation with President of the United States Donald Trump @POTUS. I thanked him for a good and productive start to the work of the Ukrainian and American teams in Jeddah on March 11—this meeting of the teams significantly helped… pic.twitter.com/JFBd5EeIkg
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 19, 2025
30 दिनों के युद्धविराम का समर्थन में नहीं पुतिन
यूक्रेन में पूर्ण 30 दिनों के युद्धविराम का समर्थन करने से पुतिन ने इनकार किया. इस शांति समझौते का प्रस्ताव खुद ट्रंप ने पुतिन को दिया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया, लेकिन इस पर सहमति दी के वे आगे भी बातचीत जारी रखेंगे. हालांकि, सीमित युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, मास्को और कीव ने बुधवार को एक-दूसरे पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया, जिससे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.
जब ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से कहते रहे हैं कि व्लादिमीर पुतिन उनके प्रस्ताव से राजी हैं. वह इस बात को लेकर काफी मुखर भी रहे हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जब ट्रंप ने उन्हें फोन किया तो पुतिन ने उन्हें बात करने के लिए एक घंटे इंतजार करवाया. ट्रंप ने बाद में इस बात की पुष्टि भी की कि उनकी पुतिन से बात हो गई है और वह शांति चाहते हैं.
क्या है यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मांग
क्रेमलिन ने बुधवार को बताया कि पुतिन और ट्रंप के बीच मंगलवार को हुई फोन कॉल के बाद रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर अपने हमलों को निलंबित कर दिया है और यूक्रेन जाने वाले अपने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. हालांकि, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के शब्द पर्याप्त नहीं हैं और यूक्रेन ऊर्जा सुविधाओं की एक सूची प्रदान करेगा, जिसके लिए उसे उम्मीद है कि अमेरिका और सहयोगी देश निगरानी में मदद करेंगे. वह चाहते हैं कि यूक्रेन में पूर्ण युद्धविराम हो, ये कि वह पुतिन की शर्तों पर युद्धविराम नहीं चहाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved