जयपुर/चंडीगढ़। लंबे समय से चल रहे सियासी उठापटक के बीच आखिरकार पंजाब (Punjab) के कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (resign from the post of chief minister) दे ही दिया। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने से पहले ही नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu) पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के पीएम और वहां के सेना प्रमुख के दोस्त हैं। पंजाब कांग्रेस की राजनीति के घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस सासित अन्य राज्यों में हलचल तेज हो गई हैं। यही वजह है कि इस सियासी भूचाल का असर राजस्थान में दिखने लगा है, यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (Officer on Special Duty) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने भी इस्तीफा दे दिया है शर्मा ने शनिवार देर रात को इस्तीफा सीएम गहलोत को भेजा है। जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
बता दें कि लोकेश शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया का कामकाज देख रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved