• img-fluid

    पंजाब के बाद अब हरियाणा पर नजर, खास तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी

  • August 24, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मिशन (Mission) 2024 की तैयारी में सारे दल जुटे नज़र (vision) आ रहे है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो और जीजीपी सभी राजनीतिक (Political) पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान (election campaign) की शुरूआत कर दी है। पहले दिल्ली, फिर पंजाब और अब हरियाणा में जीत के लिए आम आदमी पार्टी खास तैयारियों (special preparations) में जुटी हुई है।

    इसके लिए आप के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने प्रदेश में बड़ा संगठन विस्तार किया है।


    हर मोर्चे पर आप ने खुद को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष लोकसभा, सहसचिव, व्यापार और किसान सह सचिवों के अलावा मुख्य प्रवक्ताओं की लिस्ट भी जारी की है।

    आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदेश में 2430 पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी ने इससे पहले जिलास्तर और ब्लॉक स्तर तक के संगठन की घोषणा कर दी है। इसमें किसान विंग, एक्स सर्विसमैन, डॉक्टर और एजुकेशन के जिला अध्यक्षों समेत अलग अलग पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हुई है।

    AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि 2024 के इलेक्शनों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन का निर्माण करने वाली है। यहां तक की हर गांव में आम आदमी पार्टी का संगठन होगा। बरोदा से गोपाल दास, हिसार से जतिन शर्मा, डबवाली से हंस पाल सिंह और रंजीत कंबोज, नूंह से आरिफ खान, महम से रोशनलाल, फिरोजपुर झिरका से आश मोहम्मद, बेरी से अजीत कुमार, कैथल से सुमेर सिंह, बरोदा से डॉक्टर सचिन कालीरमन इन्हें ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाया गया है।

    Share:

    भारत ने ब्रिक्स के विस्तार का हमेशा समर्थन किया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Thu Aug 24 , 2023
    जोहान्सबर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) ने ब्रिक्स के विस्तार (Expansion of BRICS) का हमेशा समर्थन किया है (Has Always Supported) । 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन संगठन में जुड़ने के लिए 6 और देशों को न्योता दिया गया है। इन देशों में अर्जेंटीना, सऊदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved