नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने कुछ साल पहले क्राफ्टन (crafton) के एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम पबजी (Popular battle royale game PUBG) को भारत में बैन कर दिया था. उस गेम को सरकार ने देश की सुरक्षा कारणों की वजह से बैन किया था. अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि सरकार क्राफ्टन के दूसरे गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) यानी बीजीएमआई को भी बैन कर सकती है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई पक्की ख़बर सामने नहीं आई है. दरअसल, क्राफ्टन कंपनी के द्वारा भारत के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया यह बैटल रॉयल गेम अब भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों के निशाने पर आ गया है।
बीजीएमआई पर क्यों लगेगा बैन?
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साइबर सुरक्षा समूह के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने सिफारिश की है कि सरकार भारत में बीजीएमआई पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि, इस फैसले के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन रिपोर्ट में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के प्रवेश का दावा किया गया है, साथ ही इस फैक्ट का भी दावा किया गया है कि गेम द्वारा जमा किए गए डेटा का उपयोग देश में साइबर हमले शुरू करने के लिए किया जा सकता है. ये सब सिक्योरिटी एजेंसी की कुछ सबसे गंभीर चिंताएं हैं।
बता दें कि, सीमा हैदर एक पाकिस्तानी नागरिक है, जो 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय अपने साथी सचिन मीना से मिली थी. मार्च 2023 में सीमा सचिन से नेपाल में मिली थी, जहां उन्होंने भारत जाने से पहले शादी कर ली थी. हैदर के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर जुलाई 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमा और सचिन दोनों को गिरफ्तार कर किया था. पुलिस को यह भी शक था कि हैदर पाकिस्तानी जासूस हो सकती है।
बीजीएमआई का फैसला कब होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने मामले की जांच करने के लिए क्राफ्टन को सवालों की एक बड़ी लिस्ट दी है और एजेंसी अब कंपनी के जवाब का इंतजार कर रही है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब एक हफ्ते के बाद इस मामले में सरकार मीटिंग करेगी और फिर भारत में बीजीएमआई के भविष्य पर चर्चा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved