img-fluid

आलू-प्याज के बाद अब टमाटर के भाव भी बढ़े

October 28, 2020


महाराष्ट्र से आवक बंद तो मध्यप्रदेश के टमाटर की गुजरात मे अचानक मांग बढ़ी

इन्दौर। आलू-प्याज के बाद अब टमाटर के भाव में तेजी से उछाल आया है। मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से टमाटर की आवक बंद होने और प्रदेश के कुछ स्थानों पर जहां टमाटर की फसल हुई है, वहां के टमाटर गुजरात पहुंचने के कारण टमाटर के भाव बढ़ गए हैं।

आमतौर पर इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से टमाटर आता है। इसके अलावा प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भी टमाटर की अच्छी पैदावार होती है। कुछ दिनों से महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश के स्थानीय टमाटर की आवक शुरू हो गई थी, जिसके कारण भाव में कमी आई थी। हाल ही में महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर की आवक अचानक यहां कम हो गई है, जिसके कारण टमाटर की गिनती की गाडिय़ां मंडी में आ रही हैं। थोक टमाटर व्यवसायी आनंद भिलवारे के अनुसार महाराष्ट्र से टमाटर की आवक कम होने और मध्यप्रदेश के टमाटर की मांग गुजरात में बढऩे के कारण टमाटर के भाव में अब उछाल आया है। चोइथराम मंडी में आज अच्छी क्वालिटी का टमाटर 800 से 1000 रुपए प्रति कैरेट बिका। खेरची में यह भाव 35 से 40 रुपए रहा। इसी तरह सब्जियों के भाव में भी उछाल जारी है। अधिकांश सब्जियां 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकीं। उल्लेखनीय है कि अभी आलू-प्याज के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसमें टमाटर भी शामिल हो गया है।

Share:

सियासत में 'बंटाढार' की तरह चल पड़ा 'गद्दार'

Wed Oct 28 , 2020
भाजपा की तरह अब कांगे्रस को भी मिला नया शब्द भोपाल। प्रदेश के इतिहास में विधायकों के एक साथ इस्तीफे के बाद 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में प्रदेश की सियासत में नेताओं के लिए नया शब्द ‘गद्दारÓ मिल गया है। कांग्रेस ने गद्दार को उस तरह से भुनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved