• img-fluid

    Petrol के बाद अब Diesel 100 के करीब पहुंचा, बढ़ती कीमत की है ये 5 वजह

  • February 19, 2021

    नई दिल्ली। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है. महंगाई की पिच पर पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार फार्म जारी है. राजस्थान में नाबाद शतक के साथ पेट्रोल जहां तेजी बढ़ रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश में अपने पहले शतक से केवल 1 रुपये 72 पैसे दूर है.

    देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल का भाव लोकल सेल्स टैक्स या वैट और ढुलाई खर्च के आधार पर तय होता है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का नया भाव 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 80.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा चुका है. इसके पहले गुरुवार को लगातार 10वें दिन ईंधन के भाव बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार को पेट्रोल 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 90.35 रुपये प्रति लीटर बिका.


    किस वजह से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की 2 प्रमुख वजहें हैं. इसकी पहली वजह यह है कि अंतररास्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी तेजी आई है और दूसरी वजह यह है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर भारत में काफी अधिक टैक्स लगता है. कोरोना वायरस महामारी के दौर मे केंद्र सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल पर लगने वाले Excise Duty को 19.98 से बढ़ाकर 32.98 रुपये कर दिया. इसी तरह डीजल पर लगने वाले Excise Duty को 15.83 से बढ़ाकर 31.83 रुपये कर दिया. इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारें इस पर VAT वसूलती हैं.

    क्रूड ऑयल की कीमतें क्यों बढ़ रहीं : 18 फरवरी को अंतररास्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 65.09 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जबकि अप्रैल, 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लुढ़ककर 19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी. तेल की गिरती कीमतों के कारण तेल का उत्पादन करने वाली OPEC देश और उसके सहयोगी देशों के साथ रूस ने मई 2020 में तेल के उत्पादन में प्रति दिन 97 लाख बैरल की कटौती कर दी. इसके बाद कीमतों को और बढ़ाने के लिए सऊदी अरब ने इस साल फरवरी से मार्च के बीच 10 लाख बैरल प्रति दिन और कटौती करने की फैसला किया, इस वजह से अंतररास्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गई हैं.


    भारत मे किन चीजों से तय होते हें तेल के दाम : भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल की कीमत के अलावा उन पर लहने वाले एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) यानी आयात शुल्क, राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले वैल्सू ऐडेड टैक्स (VAT), रिफाइनरी चार्ज, फ्रेट चार्ज, कंपनियों का मुनाफा और डीलर्स के कमीशन के आधार पर तय होता है. दिल्ली में पेट्रोल पर 60% और डीजल पर 55% टैक्स लगता है.

    पड़ोसी देशों में क्या है तेल की कीमत : GlobalPetrolPrices.com के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 60.29 रुपये है. वहीं, नेपाल में इसकी कीमत 69.01 रुपये प्रति लीटर, पाकिस्तान में 51.12 रुपये प्रति लीटर, बांग्लादेश में 76.43 प्रति लीटर है. वहीं, श्रीलंका में डीजल की कीमत प्रति लीटर 38.91 रुपये है. नेपाल में इसकी कीमत 58.32 रुपये प्रति लीटर, पाकिस्तान में 53.02 रुपये प्रति लीटर और बांग्लादेश में 55.78 प्रति लीटर है.

    मोदी सरकार में कितने बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम : वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभाली तब राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 56.71 रुपये प्रति लीटर थी. मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में डीजल की कामतों में 42% का इजाफा हुआ है, वहीं पेट्रोल की कीमतें 26% बढ़ी हैं. यह बढ़ोतरी तब हुई है जब क्रूड ऑयल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है.

    Share:

    Kashmir में सुरक्षा बलों के मार गिराए तीन आतंकी, SPO भी शहीद हुए

    Fri Feb 19 , 2021
    श्रीनगर । कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों की मौत हो गयी जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये और एक कांस्टेबल घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved