नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने पहले ही आसमान छू लिया है। कोरोना काल में तेल की कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। अब राजधानी में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों में भी आग लग गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पीएनजी की कीमत में इजाफा कर दिया है। सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 1.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हआ है।
इतनी हुई सीएनजी की कीमत
राजधानी में आज से सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये कर दी गई है।
इतनी हुई पीएनजी की कीमत
इसी तरह कंपनी ने भी आज से पीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी दी कि दिल्ली में, घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की कीमत अब 29.66 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी।
स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन को अपनाने पर विचार कर रहे लोग
मालूम हो कि कई यात्री पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। सीएनजी की कीमतों में आज की बढ़ोतरी के बावजूद, यह अभी भी पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी सस्ता है। आईजीएल ने ट्वीट में कहा कि, ‘दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन के बाद अगर इससे तुलना करें तो सीएनजी, पेट्रोल के मुकाबले 68 फीसदी और डीजल की तुलना में पर 50 फीसदी की बचत कराएगी।’
आज के संशोधन के बाद अन्य शहरों में सीएनजी और पीएनजी की नवीनतम कीमत-
सीएनजी
पीएनजी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved