• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल के बाद बिजली ने भी दिया झटका

  • April 01, 2022

    • विरोध के लिये विभिन्न संगठनों की बैठक आज

    जबलपुर। पेट्रोल-डीजल के रोजाना बढ़ रहे दामों ने जहां लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है तो वहीं अब बिजली ने भी जोर का झटका दिया है। बिजली के दामों में भी बढ़ोत्तरी की खबर बताया जा रहा है कि प्रतिमाह सौ रुपये का अतिरिक्त भुगतान लोगों करना होगा। वहीं कोरोना काल में बिजली के दाम बढ़ाये जाने के विरोध में चेम्बर ऑफ कामर्स, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक आज शाम घंटाघर काफी हाउस में आयोजित की गई है। जिसमें बिजली के दाम बढ़ाये जाने के विरोध को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी।


    उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना इजाफा हो रहा है। जिससे लोगों के घरों का बजट डगमगा गया है। दरअसल पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने भी माल भाड़े में बढ़ोत्तरी कर दी है, जिससे रोजमर्रा की वस्तुए भी महंगी हुई है। वहीं खाने का तेल के दाम पहले से ही बढ़े हुए है, जो कि आगामी दिनों में और भी तेज होंगे। वहीं माल भाड़ा बढऩे के साथ ही स्कूल वैन और ऑटो चालकों ने भी किराये पर इजाफा कर दिया है। गैस सिलेण्डर के दाम जहां विगत दिनों 50 रुपये बढ़ा दिये गये थे तो वहीं अब कमर्शियल गैस टंकी पर करीब ढाई सौ रुपये का इजाफा कर दिया गया है। जिसका सीधा असर खाने पीने की चीजो पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के साथ गैस टंकी के दाम व बिजली रेट में हुए इजाफे से होटल, रेस्टारेंट में खाना पीना महंगा हो गया है, जिसका असर लोगों के रोजगार भी पड़ा है। होटलो और रेस्टारेंट में अब कर्मियों की छटनी शुरु हो गई है।

    अभिभावकों पर दोहरी मार
    बढ़ती महंगाई का असर हर नागरिक पर पड़ा है। सर्वाधिक परेशानी अभिभावकों की हुई, जिसमें इसी माह स्कूल एडमीशिन से लेकर, यूनीफार्म, व बच्चों के स्कूल आने जाने के लिये वैन का भाड़े में भी जमकर इजाफा हुआ है। वहीं कापी-पुस्तकों को भी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों की लुटने की मजबूरी बनी हुई वह चाहकर भी अपना विरोध नहीं कर पा रहे है।

    Share:

    मट्टू सटोरिये पर पुलिस ने कसा शिकंजा

    Fri Apr 1 , 2022
    सट्टा लिखते 2 सटोरिये गिरफ्तार, फरार मुख्य सटोरिये मट्टू केशरवानी की तलाश जबलपुर। अग्निबाण द्वारा लार्डगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मट्टू केशरवानी द्वारा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ सांठ-गांठ कर स्तर पर सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा था। गत दिवस लार्डगंज पुलिस ने 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved