img-fluid

मणिपुर में शांति के बाद फिर भड़की हिंसा, बाजार भी बंद, गश्त कर रहे सुरक्षाबल के जवान

May 23, 2023

इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) में करीब 20 दिन की शांति के बाद एक बार फिर से सोमवार को हिंसक घटनाएं हुईं। जिसके बाद मंगलवार को राज्य में तनावपूर्ण शांति (tense peace) बनी हुई है। बता दें कि राज्य में आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर 3 मई को जातीय हिंसा हुई थी। इस हिंसा में करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में घरों में आग लगा दी गई थी। इसके बाद बीते कई दिनों से राज्य में शांति थी और लग रहा था कि हालात धीरे धीरे काबू में आ रहे हैं लेकिन सोमवार को राज्य में फिर से कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई।


बाजार रहे बंद और सुरक्षाबल कर रहे गश्त
सोमवार की हिंसा के बाद मंगलवार को इंफाल की पूर्वी जिले में अधिकतर बाजार बंद रहे। सुरक्षा बल के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं और लोगों को उनके घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। बता दें कि इसी इलाके में सोमवार को हिंसा भड़की थी, जब लोगों की भीड़ ने दो घरों में आग लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के अनुसार, चार हथियारबंद लोगों ने, जिनमें एक पूर्व विधायक भी शामिल थे, पूर्वी इंफाल में जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश की, जिसके बाद लोग नाराज हो गए और हिंसा भड़क गई।

लोगों ने बनाए बंकर
स्थानीय लोग हथियारों के साथ अपने-अपने आवासीय इलाकों की पहरेदारी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह के हमले को रोका जा सके। कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों ने बंकरनुमा ढांचे बना लिए हैं। हालांकि सुरक्षा बल ऐसे बंकरनुमा ढांचों को ध्वस्त कर रहे हैं। पूर्वी और पश्चिमी इंफाल में ऐसे बंकरनुमा ढांचे मिले हैं। मणिपुर में मैती समुदाय जनजातीय आरक्षण की मांग कर रहा है, जिसके खिलाफ नगा और कुकी जनजाति के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते हिंसा हो रही है। मणिपुर में अवैध घुसपैठियों को भी निकालने की मांग हो रही है। जगह-जगह कर्फ्यू लगा हुआ है और उसमें कुछ घंटे की छूट दी जा रही है।

Share:

बैंक शाखाओं में मंगलवार से शुरू हो गई दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया

Tue May 23 , 2023
नई दिल्ली । बैंक शाखाओं में (In Bank Branches) दो हजार के नोट (Rs. 2000 Notes) बदलने की प्रक्रिया (Process of Changing) मंगलवार से (From Tuesday) शुरू हो गई (Has Started) । इसके लिए बैंकों ने सारी व्यवस्था कर ली है। बैंक शाखाओं में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है । किसी प्रकार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved