• img-fluid

    Paytm के बाद अब अमेजन, फ्लिपकार्ट में भी होगी छंटनी! हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

  • January 12, 2024

    नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs of employees in big tech companies) रुकने का नाम नहीं ले रही है। गूगल, पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ट (Google, Paytm, Amazon and Flipkart) ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल (Google laid off hundreds of employees) दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के वॉइस बेस्ड गूगल असिस्टेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी हार्डवेयर (Voice based Google Assistant and augmented reality hardware) के ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी गई है। कहा जा रहा है कि अब इनकी जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।

    वहीं बेरोजगार होने से कर्मचारियों के सामने संकट है। नए साल की शुरुआत में नौकरी जाने से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क और एरिक फ्रीडमैन भी चले गए। दो हफ्ते पहले पेटीएम ने भी 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। यह उसके कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत था। 2024 की शुरुआत में ही कर्मचारियों को निकालने वाली पेटीएम पहली कंपनी थी।


    एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट भी अपने पूरे कार्यबल में से 5-7 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 1500 कर्मचारी यहां से भी निकाले जाएंगे। वित्तीय तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करने पर विचार कर रही है।

    रॉयटर्स ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि अमेजन अपने प्राइम डिवीजन से सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकालने पर विचार कर रही है। इसमें से ज्यादातर वे कर्मचारी हो सकते हैं जो ग्राहक सेवा विभाग में काम कर रहे हैं। इसमें वे कर्मचारी हो सकते हैं जो दूर से काम कर रहे हैं। वहीं Google ने बुधवार को वॉयस असिस्टेंट, इंजीनियरिंग और हार्डवेयर विभाग से नौकरियों में कटौती करने का ऐलान किया है।। नए पुनर्गठन मॉडल के तहत फिटबिट के लगभग पूरे स्टाफ को निकाल दिया जाएगा, जिनमें से सैकड़ों को Pixel और Nest से निकाल दिया जाएगा।

    Share:

    शिवराज का बड़ा बयान, कहा- 'मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कहिए, लेकिन अपन रिजेक्टेड नहीं हैं'

    Fri Jan 12 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद कई बार भावुक होते हुए देखा गया है. कई बार ‘लाडली बहनों’ के सामने तो कई बार दूसरे मौकों पर शिवराज सिंह इमोश्नल दिखाई दिए. वहीं एक बार फिर पूर्व सीएम ने अपने दिल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved