नई दिल्ली। दिग्गज डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है।
केंद्रीय बैंक ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि इसे भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भी यह दर्जा दिया गया था।
आरएफपी में भाग ले सकेगा बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से बताया गया कि शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद एयरटेल पेमेंट्स बैंक सरकार द्वारा जारी अनुरोध प्रस्ताव (RFP) और प्राथमिक नीलामियों में भाग ले सकता है। इसके अलावा सरकार के परिचालन वाली कल्याण योजनाओं में भाग ले सकता है।
बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश का तेजी से बढ़ता डिजिटल बैंक है। इसके यूजर्स की संख्या 11.5 करोड़ है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुव्रत बिस्वास ने इसके लिए आरबीआई का आभार जताया है।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी एयरटेल को
शेड्यूल बैंक का दर्जा मिलने के बाद अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक निश्चित दर और परिवर्तनीय दर रेपो, और रिवर्स रेपो, सीमांत स्थायी सुविधा में भागीदारी कर सकता है। इसके साथ ही बैंक अब सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन योजनाओं में भागीदारी के लिए भी पात्र होगा।
इसके साथ ही यह बैंक दर पर लोन ले सकेगा। शेड्यूल बैंक आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हैं। ये आरबीआई से बैंक दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं और खुद ही क्लियरिंग हाउस सदस्यस्ता प्राप्त कर लेते है। इसके अलावा शेड्यूल बैंकों को रिजर्व बैंक से दिन प्रति-दिन की बैंकिंग गतिविधियों के लिए पैसे उधार लेने की अनुमति है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved