नई दिल्ली: पाकिस्तान में कई सालों के लंबे इंतजार के बाद अब लगभग सभी बड़ी टीमें क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचने लगी हैं. श्रीलंका पर 2009 में हुई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी टीम को अपनी घरेलू सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात का रुख करना पड़ता था. अब पाकिस्तान में तो क्रिकेट लौट आया है, लेकिन उसके पड़ोसी अफगानिस्तान में अभी भी स्थिति इस लायक नहीं बन पाई है. यही कारण है कि अब अफगानिस्तान ने भी अपने घरेलू सीरीज के लिए UAE का रुख किया है और इसके लिए एक खास समझौता अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ किया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रदर्शन में सुधार कर रही अफगान टीम को अपने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए जूझना पड़ा है क्योंकि पिछले करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त से देश में सुरक्षा की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ चुकी है. ऐसे में कोई भी टीम क्रिकेट खेलने के लिए अफगानिस्तान का दौरा नहीं कर पाई है. अफगानिस्तान ने 2-3 साल पहले तक अपने कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में खेले थे, जहां उसने आयरलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का सामना किया था.
UAE को बनाया नया घर
भविष्य में भी हालात में सुधार की स्थिति नजर नहीं आती और इसको देखते हुए ही अफगानिस्तान ने अमीराती बोर्ड के साथ मिलकर करार किया है. इसके तहत अगले 5 साल के लिए UAE ही अफगान क्रिकेट का घर रहेगा. अफगानिस्तानी टीम अपनी घरेलू सीरीज दुबई, शारजाह और अबू धाबी के मैदानों में खेलेगी.
श्रीलंका दौरे पर अफगान टीम
अफगानिस्तानी टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. अफगानिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 60 रन से हरा दिया था. अफगान टीम की टी20 विश्व कप के बाद ये पहली सीरीज है. ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में अफगानिस्तान को बारिश के कारण भी नुकसान हुआ था और वह सुपर-12 स्टेज में आखिरी स्थान पर रही थी. हालांकि, इससे पहले UAE में खेले गए एशिया कप टी20 में उसने जोरदार प्रदर्शन किया था और दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved