ढाका। पाकिस्तान (Pakistan) के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में अब अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर कट्टरपंथियों (fanatics) ने हमला कर दिया है। इस दौरान यहां बने मंदिरों को निशाना बनाया गया। साथ ही हिंदुओं (Hindus) के सैकड़ों घरों को आग के हवाले कर लूटपाट की गई। यह जानकारी ऑल इंडिया रेडियो ने अपने ट्विटर पर दी है।
बता दें कि इससे पहले इसी तरह की घटना पाकिस्तान में देखने को मिली थी जहां पर हिन्दुओं के मंदिरों को निशाना बनाया गया था कि अब इस बार बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने मंदिर को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की है। यहां तक कि हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और दुकानों में लूटपाट कर आग लगा दी गयी। तोड़फोड़ की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं।
पूजा परिषद के नेताओं के मुताबिक शुक्रवार करीब रात 9 बजे महिला श्रद्धालुओं के एक समूह ने पूर्व पारा मंदिर से शियाली श्मशान घाट तक जुलूस निकाला था। उन्होंने रास्ते में एक मस्जिद पार की थी, इस दौरान इमाम (इस्लामी मौलवी) ने जुलूस का विरोध किया। भक्तों और मौलवी के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। दो समूहों के बीच छिड़े विवाद ने धीरे-धीरे दंगे का रूप ले लिया। इसका का बदला माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved